महिला अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक ने लिया विभागीय योजनाओ का जायजा
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक डा. आभा जैन शुक्रवार को जिले के दौरे पर रही। सहायक निदेशक नगेन्द्र कुमार तोलंबिया ने बताया की डा. आभा जैन सर्वप्रथम जिला कार्यालय पहुची जहॉ विभागीय गतिविधियो की जानकारी प्राप्त की व जिले की उपलब्धि पर संतोष जताया व योजनाओ के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन पर मार्गदर्शन दिया। इसके पश्चात वन स्टाप सेंटर (सखी) पर पहुॅच कर केन्द्र की गतिविधियो के बारे में जानकारी ली व केन्द्र संचालन की प्रशंसा की। तत्पश्चात सुवाणा ब्लॉक पर आयोजित किशोरी बालिका योजनान्तर्गत (सैग) गतिविधी में भाग लिया जहॉ किशोरी बालिकाओ को पुलिस थाना, विकास अधिकारी कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस, पंचायत समिति का विजिट करवाया गया। इस अवसर पर बालिकाओ को अचार बनाना, मेहंदी बनाना, सिखाया गया व बालिकाओ को आत्मरक्षा प्रशिक्षण की ट्रेनिंग दी गई जो उनके लिये जीवनोपयोगी होगी साथ ही बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम व बधाई संदेश वितरित किये गये। इस अवसर पर जैन ने बालिकाओ व साथिनो को संबोधित करते हुये सरकार की उड़ान योजना, इंदिरा महिला शक्ति योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, राजश्री योजना के बारे में विस्तार से बताया, कार्यक्रम के अन्त में बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- सेवा के पर्याय सेन को समाजसेवियों ने मोक्ष धाम परिसर में श्रमदान कर श्रद्धांजलि दी
- शाहपुरा भाजपा नगर मंडल की कार्यकारिणी घोषित
- चार दिवसीय वार्षिक वर्सी उत्सव 30 जून से 3 जुलाई तक
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना: 31 मार्च 2024 तक बढ़ाई गई-आवेदन के लिए पात्रता, आयु सीमा अब 60 वर्ष
- रक्तदान शिविर में कहीं परिवारों ने संयुक्त रक्तदान किया