स्कूलों में फिर परोसा जाएगा गर्म खाना, 2 साल बाद 9 मार्च से स्कूलों में बनेगा पोषाहार, अब छात्रों को नहीं मिलेंगे राशन किट

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 27 Feb 2022 11:45

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर मिड-डे मील योजना शुरू करने का फैसला लिया है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 9 मार्च से एक बार फिर गरम खाना परोसा जाएगा। जिसके तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से 8वीं तक पढ़ने वाले बच्चों को पका हुआ खाना खिलाया जाएगा। अब तक वैकल्पिक तरीके से बच्चों को ड्राई राशन किट बांटी जा रही थी। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 2 साल से छात्रों को पोषाहार बनाना बंद था। लेकिन अब सभी बच्चे स्कूल में एक साथ बैठ कर गर्मागर्म खाना खा सकेंगे।

शिक्षा विभाग के अनुसार जिले भर के 2906 स्कूलों और मदरसों में पढ़ रहे बच्चों को दोपहर का भोजन मिलेगा। बच्चों के भोजन की समय-समय पर लेबोरेटरी चैकिंग होगी। जारी निर्देश के मुताबिक भोजन की जांच एनएबीएल प्रयोगशाला में की जाएगी। ये जांच कुछ दिनों के अंतराल में करानी होगी। लेबोरेटरी जांच नहीं कराने पर संबंधित कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इसके साथ ही अब उन स्कूलों में किचन गार्डन भी विकसित किए जाएंगे, जहां पर्याप्त स्थान है। कोरोना संक्रमण के बाद पिछले 2 साल से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को सूखे राशन के किट वितरित कर रही थी इस दौरान सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गेहूं और चांवल की साथ दाल, तेल और मसाले के कोम्बो पैकिट का दिए जा रहे थे। लेकिन कोरोना की पाबंदिया हटाने के बाद अब सरकार ने एक बार फिर स्कूलों में ही खाना बनाने के साथ खाना खिलाने की व्यवस्था को फिर से शुरू कर दिया है। दरअसल, प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की वजह से 14 मार्च 2020 से स्कूलों में पोषाहार नहीं बनाया गया हैं दो साल बाद सरकार के इस निर्णय से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इंटरवेल में गर्म भोजन मिल सकेगा।।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C