मिलावटी व घटिया केमिकल युक्त रंगों की बिक्री पर रोक की मांग

पंकज पोरवाल | 10 Mar 2022 06:28

उपभोक्ता कल्याण समिति, राजस्थान ने अति. जिला कलक्टर (शहर) नंदकिशोर राजौरा को सौपा ज्ञापन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। उपभोक्ता कल्याण समिति, राजस्थान के तत्वावधान में अति. कलक्टर (शहर) नंदकिशोर राजौरा को ज्ञापन सौंप कर मिलावटी व घटिया केमिकल युक्त रंगों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि होली-धुलण्डी एवं शीतला सप्तमी पर बाजारों में मिलावटी एवं घटिया केमीकल युक्त रंगों की बिक्री होती है जिसके उपयोग से आमजन की सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ता है तथा एलर्जी, अस्थमा, त्वचा सहित आखों की बीमारियों का कारक होता हैद्य प्रशासन से मांग की गई कि जनहित में कड़े कदम उठा कर बाजारों में घटिया केमीकल युक्त मिलावटी रंगों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश प्रदान करें। समिति के मीडिया प्रभारी पंकज हेमराजानी ने बताया कि ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश महामंत्री जीतेंद्र मारू, महिला प्रदेशाध्यक्ष मंजू पोखरना, मंजू खटवड़, राजेंद्र सारस्वत, सुभाष दूदानी, रामकिशन सोनी, सुनील बाहेती, कय्यूम सक्का, आशीष अग्रवाल मौजूद थे। इस अवसर पर अति. कलक्टर (ग्रामीण) राजेश गोयल द्वारा ईको फ्रेंडली होली मनाने का आह्वान करने संबंधी बैनर का भी विमोचन किया गया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C