आध्यात्मिक संगम दो धाराओं का जयाचार्य भवन में

धर्मेन्द्र कोठारी | 30 Mar 2022 08:10

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। आर.सी.व्यास कॉलोनी, स्थित जयाचार्य भवन में प्रवासरत शासन मुनि हर्षलाल स्वामी 'लाछूड़ा" मुनि आनन्द कुमार "कालू" से शीतल स्वाध्याय भवन काशीपुरी, भीलवाड़ा से वर्धमान स्थानकवासी संघ के कमल मुनि कमलेश नें जयाचार्य भवन, आर.सी.व्यास कॉलोनी में विराजित मुनिवृन्द से आध्यात्मिक मिलन हुआ। आपस मे सुख पृच्छा करते हुए आत्मीय प्रसन्नता व्यक्त की व एक दूसरे से कुशलक्षेम पूछकर क्षमा याचना की। इस पावन अवसर पर राजेन्द्र रांका, सत्यनारायण मनोज, चंद्रेश चोरड़िया सहित अनेक श्रावक श्राविकाएँ उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C