जोगणियां माताजी मंदिर में ध्वजारोहण, 10 अप्रैल तक होंगे कार्यक्रम

प्रकाश चपलोत | 02 Apr 2022 03:51

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। मेवाड़ के प्रमुख शक्ति पीठ जोगणियां माताजी में चैत्र नवरात्रि महोत्सव का शनिवार दोपहर को अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण और घटस्थापना के साथ आगाज हुआ। आज सुबह पवित्र सरोवर से विद्वान वैदिक पंडितों व बटुकों द्वारा जल कलश लाकर घट स्थापना की गई । दोपहर को अभिजीत मुहूर्त में नवरात्र महोत्सव व मेले का ध्वजारोहण नरसिंह द्वारा के महंत केशव दास महाराज के सानिध्य में जोगणिया माता शक्तिपीठ संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार मीणा व संस्थान के पदाधिकारी सदस्य गणों भक्त गणों के द्वारा किया गया, बाद में  जोगणियां माता की महाआरती हुई। इसके साथ ही गायत्री मंदिर पर गायत्री पाठ पूरुशरण, हवन व बेगू मार्ग के हनुमान मंदिर पर व बमबावदागढ़ बालाजी मंदिर पर अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ । यज्ञशाला में शतचंडी यज्ञ व दुर्गा पाठ की स्थापना व हवन भी प्रारम्भ हुवा । इस अवसर पर संस्थान के महासचिव भंवर लाल त्रिपाठी उपाध्यक्ष रामसिंह चुंडावत, बालूराम सुथार शिवकुमार त्रिपाठी उपाध्यक्ष रमेश चंद गुर्जर कैलाश भारद्वाज सीपी शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन रंजना लाड, उप चेयरमैन प्रिंस बाबेल, देवीलाल धाकड़, मडावदा ठाकुर बख्तावर सिंह, सत्येंद्र मीणा, सीताराम धाकड़, बालूराम गुर्जर, शांतिलाल धाकड़, भेरूलाल धाकड़, राम सिंह राठौड़, तेजेंद्र सिंह गुर्जर, घीसा लाल धाकड़, कन्हैया लाल मेवाड़ा, शंभू लाल मीणा, डॉ.दिनकर नराज छिपा लेखाकार  व्यवस्थापक शंकरलाल धाभाई सहित कई गणमान्य बंधु उपस्थित रहे ।


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C