बाबाधाम परिवार द्वारा सामूहिक महाअष्टमी दुर्गा पूजा आयोजित

पंकज पोरवाल | 09 Apr 2022 07:16

 दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। श्री बाबाधाम पर नवरात्रा महोत्सव में सामूहिक महाअष्टमी दुर्गा पूजा बाबाधाम परिवार ने एक साथ ने की, इस महापूजा में हवन पूजन, दुर्गा पाठ, अभिषेक, दुर्गा अर्चना की गई, इस दौरान बाबा धाम मंदिर प्रांगण में पूरे परिवार ने हवन, पूजन में भाग लिया। इस दौरान पूरा बाबा धाम श्रद्धालुओं से खचा-खच भरा हुआ था। 

856वां सुन्दरकाण्ड पाठ का हुआ आयोजन 

नवरात्रा पर विशेष शनिवार को सांयकाल 8 बजे से 856वां सुन्दरकाण्ड पाठ श्री बाबाधाम पुलिस लाईन के आगे श्याम नगर पर हुआ। यह श्री बाबा धाम का 856वां सुन्दरकाण्ड पाठ है। श्री बाबा धाम के विधान के अनुसार साप्ताहिक सुन्दरकाण्ड पाठ प्रत्येक शनिवार को होता है, जिसमें प्रत्येक भक्तजन को श्रीबालाजी की ज्योत लगवाई गई तथा प्रत्येक भक्तजनों को श्री बालाजी की प्रार्थना लगाकर आरती का अवसर प्रदान किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तजनों ने आकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण की। इस विशेष अवसर पर कई नेतागण, समाजसेवी, धर्मप्रेमी आए। श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने बताया कि ठीक 10.00 बजे सुन्दरकाण्ड पाठ पूर्ण हो गया। 10.15 बजे आरती हुई सभी भक्तजनों ने पधारकर धर्म का लाभ लिया। 

नवरात्रा में माताजी का विशेष श्रृंगार किया

 श्री बाबाधाम पर नवरात्रा महोत्सव 02.04.2022 से 10.04.2022 तक बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में नवरात्रा महोत्सव में श्री बाबाधाम मंदिर प्रांगण में विशेष विद्युत सजावट व आकर्षक रंग बिरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया। नौ ही दिन माताजी का विशेष श्रृंगार किया गया। नवरात्रा मंे प्रतिदिन सुबह आरती के पश्चात 9.15 बजे से हवन, पूजन किया गया। 

पूर्णाहूति, कन्या पूजन, मूर्ति विसर्जन आज 

नवरात्रा के अंतिम दिन रविवार 10.04.2022 को सुबह 9.15 बजे से पं. योगेन्द्र शर्मा, पं. गोविन्द गौतम व आचार्य पण्डित शिवप्रकाश जोशी व अन्य पण्डितों के द्वारा पूर्णाहूति होगी, उसके पश्चात आरती होगी। नवरात्रा में हजारांे भक्तांे ने श्रद्धा व आस्था के साथ हवन, पूजन व महाआरती का लाभ लेगें और सभी भक्तजन अपनी-अपनी मनोकामना के लिये मन्नत मांगते है। नवरात्रा के अंतिम दिन पूर्णाहूति, कन्या पूजन, मूर्ति विसर्जन, सांयकाल 7.15 बजे महाआरती होगी। सभी भक्तजन पधारकर धर्म का लाभ लेवें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C