गेस्ट फैकल्टी:3 दिन बढ़ी आवेदन की तारीखं; 7 नवंबर तक आवेदन, 26 नवंबर तक मिलेगी पोस्टिंग

दैनिक भीलवाड़ा | 04 Nov 2022 04:44

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। राजस्थान के 64,781 स्कूलों में रिक्त चल रहे 93,147 पदों पर गेस्ट फैकेल्टी के तहत भर्ती की जाएगी। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने आवेदन की तारीख को 3 दिन आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में रीट पास कर चुके 9 लाख अभ्यर्थियों के साथ रिटायर्ड टीचर अब 7 नवंबर तक गेस्ट फैकेल्टी भर्ती में आवेदन कर सकेंगे। वहीं, 26 नवंबर तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को जिलास्तर पर पोस्टिंग भी दे दी जाएगी। जिन्हें हर महीने 21 से 30 हजार तक सैलरी मिलेगी।

शिक्षा विभाग के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया की तारीख में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए बदलाव किया गया है। 7 नवंबर तक आवेदन की प्रक्रिया के बाद 19 नवंबर तक फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। इसके आधार पर 26 नवंबर तक अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दे दी जाएगी। ताकि राजस्थान के स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।

रिटायर्ड टीचर और रीट पास कर चुके अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

प्रदेशभर में सरकारी स्कूलों के लिए 18 से 65 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इनमें रिटायर्ड टीचर्स भी आवेदन कर सकेंगे, जिनकी अधिकतम उम्र 65 साल तक होनी जरूरी है। रीट परीक्षा पास कर चुके छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी भी गेस्ट फैकल्टी भर्ती स्कीम में शामिल हो सकेंगे।

गेस्ट फैकल्टी भर्ती में हुए प्रमुख बदलाव

  • गेस्ट फैकल्टी योजना के तहत 1 नवंबर को राजस्थान के सभी स्कूलों ने खाली चल रहे पदों की लिस्ट जारी की है। वहीं, खाली चल रहे पदों के लिए अब से 7 नवंबर तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी।
  • इसके बाद 9 नवंबर को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद 11 नवंबर को उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी।
  • 12 से 14 नवंबर को आवेदन करने वाले उम्मीदवारों पर आपत्ति मांगने और उसकी जांच के बाद 16 नवंबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
  • इसके बाद 17 से 18 नवंबर को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद 19 नवंबर को सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।
  • इन्हें 26 नवंबर तक पोस्टिंग दे दी जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी की देखरेख में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C