बारां में खेत पर काम कर रहे 8 लोगों पर गिरी बिजली, 3 की मौत

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 31 Aug 2021 07:38

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज- बारां में मंगलवार को आकाशीय बिजली का कहर टूट पड़ा। बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला भी शामिल है, जिसकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। किशनगंज थाना क्षेत्र के सेवनी पंचायत के स्वरूपुरा गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें बारां रेफर किया गया। सूचना पर कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। मरने वालों में काशीराम सहरिया (39) और राजकुमार सहरिया (19) शामिल हैं। जबकि पवन (17) और दिनेश (21)घायल हुए हैं। सभी खेत पर काम करने गए थे। दूसरी ओर कस्बाथाना थाना क्षेत्र के मझोला गांव में मंगलवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से परिवार की एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के 3 घायल सदस्यों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि काशीराम, उनके बेटे पवन, राजकुमार व दिनेश तीनों एक साथ खेत मे काम कर रहे थे। अचानक बारिश शुरू हो गई। चारों बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे चले गए। लगभग डेढ़ बजे अचानक से बिजली कड़की और तेज धमाका हुआ। जिससे खेत में काम कर रहे काशीराम व राजकुमार जमीन पर गिर गए। जबकि काशीराम का बेटा पवन व उसका साथी दिनेश घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद को दौड़े। पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी ओम प्रकाश वर्मा मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिन्हें बाद में इलाज के बारां रेफर किया गया।


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C