सिन्धु संगम ध्वज यात्रा पर सहयोग व समाज सेवियों को किया सम्मानित
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। शहर के शास्त्री नगर इच्छापूर्णि माता मन्दिर में पारी माता एवं विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, हरी किशन चन्दवानी, पण्डित चंदन शर्मा ने सिन्धु संगम ध्वज यात्रा पर सहयोग व समाज सेवियों को शाल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया, समाजसेवी हरीश मानवानी ने बताया कि, भीलवाड़ा शहर में चेटीचंड महोत्सव के उपलक्ष्य में एक दिन पहले ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया गया, सिन्धी समाज की इस एकता को लेकर मातृशक्ति और बहनों का और युवा काफी उत्साहित के कारण ये भव्य रैली को सफलता मिली, मानवानी ने बताया इस आयोजन में समाज सेवी हेमनदास भोजवानी का सबसे बड़ा सहयोग रहा एवं समाज सेवी भगवान पूरगानी, दिलीप रावानी, जितेंद्र मोटवानी, हीरा गूरनानी, चन्दपकाश चन्दवानी, पितांबर आसनानी, प्रकाश कोरानी, सूरज नथरानी, कमलेश खेराजानी, राजेश छतवानी, किशोर इसरानी, भरत तनवानी, भगवान रामचन्दानी, राजकुमार दरयानी, आशीष चंदवानी, भगवान लछवानी, पिंटू करनानी, अशोक खेराजानी, विशाल जेठानी, भगवान रामचन्दानी, जितेंद्र रगलानी, सन्नी हरचन्दानी, परमानंद नेनाणी, मोहन मोतयानी, प्रकाश नैवानी, प्रकाश निजवानी का रैली में आर्थिक सहयोग रहा अथवा समाज में पत्रकार राजेश मेठानी, किशोर पारदासानी, पंकज आडवाणी, किशोर लखवानी का भी सम्मान किया एवं कमल वेशवानी, कमल पहलवानी, समाज सेवी मिना लिमानी, वर्षा रंगलानी, वर्षा मोटवानी, लता लालवानी, सूरेश लोगवानी, राजेश माखीजा, राजकुमार टहलयानी, जानवी तनवानी, विक्की चदनानी, राजकुमार गूरनानी, भगवान, सुरेश लोगवानी, डालूमल सोनी, विक्की चंदनानी, रमेश काजानी, पप्पी उस्ताद, राजकुमार टहलयानी, तुलसी सखरानी, गुलशन विधानी, आसन दास लिमानी, घनश्याम कृपलानी, चेलाराम लखवानी, रतन चंदनानी, स्वीटी लालवानी मोहन आसनानी, अजय बहरवानी, कमल हेमनानी, मनोहर लालवानी, गोवर्धन जेठानी, दीपक खूबवानी, गोपी लखवानी, नाका रामसिगानिया, भवानी शंकर आदि सैकड़ों समाज सेवी एवं संस्थाए के सहयोग से ऐतिहासिक रैली पर हरीश मानवानी ने सभी का आभार जताया।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- पूर्व मंडल अध्यक्ष शैतान मीणा को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया
- कानून में पुरुषों की भांति महिलाओं को भी बराबर के अधिकार- ओझा
- जिले में 2 दिन में 22945 मतदाताओं के आधार नम्बर मतदाता सूची में जोड़े गये
- डबल ईंजन की सरकार भीलवाड़ा के विकास के लिए हर समय तैयार : मुख्यमंत्री
- देश में कोरोना से बड़ी राहत,20 हजार से नीचे पहुंचे नए मामले