दाई हलीमा हाॅस्पिटल: क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा, वक्फ बोर्ड की भूमि पर भीलवाड़ा में बन रहा है गरीबो के लिये चिकित्सालय
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जिला मुख्यालय पर एक दर्जन से ज्यादा बड़े हाॅस्पिटल की गिनती में अब दाई हलीमा मेटरनिटी एंड जनरल हाॅस्पिटल का नाम भी जुड़ने वाला है। शहर के सांगानेरी गेट स्थित वक्फ बोर्ड की जमीन पर समाज द्वारा गरीबों के ईलाज हेतु दाई हलीमा मेटरनिटी एंड जनरल हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है। यह चिकित्सालय इसी वर्ष प्रारंभ हो जायेगा। हॉस्पिटल ट्रस्ट के चेयरमैन मोहम्मद रफीक अंसारी, सेक्रेटरी मोहम्मद असलम खां पठान मुख्य सलाहकार शब्बीर अहमद शेख, चिकित्सा प्रभारी एवं ट्रस्टी डॉ. फरियाद मोहम्मद, पूर्व नर्सिंग अधीक्षक एवं ट्रस्टी मोहम्मद सलीम सहित इंजीनियर शौकत अली ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 8 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन हॉस्पिटल में प्रथम चरण में लगभग 50 बेड का भर्ती वार्ड एवं अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित लैब होगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सालय के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा निर्माण की जा रही है। यह जमीन वक्फ जायदाद है और हमेशा रहेगी। तथा समय-समय पर ट्रस्टियों को भी और जोड़ा जाएगा।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- वृक्षित फाउंडेशन की मासिक बैठक हुई सम्पन्न, वर्ष 2022 की कार्यकारणी का विस्तार
- आज से राजस्थान के पहलवानों का दंगल भीलवाड़ा में होगा शुरू
- सिन्धु सभा का मातृशक्ति सम्मेलन कल 2 व 3 मार्च को भीलवाडा में
- बजट का अभाव, सिलेबस अधूरा: एक साथ किया सहायक आचार्यो को कार्यमुक्त, कॉलेज में मची खलबली
- शिव महापुराण कथा:श्याम मंदिर में शिव पार्वती का विवाह