शुद्व के लिए युद्व अभियान: व्यापारियों में हडकंप मचने से दुकानों के शटर हुए बंद, मिलावट की आशंका पर शाहपुरा में छापामार कार्रवाई

मूलचन्द पेसवानी | 15 Jun 2022 12:41

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुराजिले के शाहपुरा में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत बुधवार को प्रशासनिक दल द्वारा दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर कार्रवाई की गई। शाहपुरा की उपखंड अधिकारी सुनिता यादव की अगुवाई में पहुंचे दल ने सदर बाजार में बालचंद संतोषकुमार गोधा किराणा स्टोर से एक्सपायरी लोकल नमकीन व बेसन जब्त किया। यहां से एक्सपायरी नमकीन के दो दर्जन से अधिक पैकेट मिले, जिन्हें जब्त कर नष्ट कराया गया। यहीं पर कांटे बाट का माप तोल प्रमाणन न होने पर मौके पर ही 2000 रू का चालान किया गया। एक्सपायरी पैकेजिंग माल मिने पर 5000 रू का चालान अलग से किया गया है। टीम ने यहां से विभिन्न किराणा सामग्री के नमूने भी लिए इस दौरान तहसीलदार नारायणलाल जीनगर के अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह राणावत, बाट माप अधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी व शाहपुरा पुलिस का जाब्ता साथ रहा। इस दल ने बाद में त्रिमूर्ति चौराहा स्थित मालवा मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई कर मिठाई का सेंपल लिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुश्ताक खान ने बताया कि मिठाई व किराणा सामग्री का नमूना लेकर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाया गया है। आज की इस कार्रवाई से शाहपुरा के व्यापारियों में हड़कंप सा मच गया तथा बाजार में दुकानों के शटर नीचे हो गये।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C