गार्गी पुरस्कार:90 फीसदी से अधिक अंक वाली बेटियों को मिलेगा गार्गी पुरस्कार

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 18 Jun 2022 06:25

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। दसवीं क्लास में 90 परसेंट से ज्यादा अंक लाने वाली होनहार बेटियों को गार्गी पुरस्कार के लिए अब तीस जून तक आवेदन करने की छूट दी गई है। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर अंतिम तिथि में बढ़ोतरी कर दी है। बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने गार्गी पुरस्कार की पहली किस्त तथा बालिका प्रोत्साहन के ऑनलाइन आवेदन भी शाला दर्पण पोर्टल पर शुरू कर दिए हैं। इनके आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून रखी गई है। सत्र 2020-21 में 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के लिए न्यूनतम पात्रता 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक निर्धारित किए गए हैं। जबकि 10वीं एवं प्रवेशिका परीक्षा-2020 में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं के लिए गार्गी पुरस्कार की दूसरी किस्त मिलेगी, जिसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में 5वीं बार बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते वंचित बालिकाएं अब 30 जून तक शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित थी, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते शतप्रतिशत बालिकाओं के आवेदन निर्धारित तिथि में नहीं हो पाए थे। गौरतलब है कि गार्गी पुरस्कार के लिए सत्र 2019-20 में कक्षा-10 में उत्तीर्ण छात्राएं वर्तमान में अध्ययनरत विद्यालय या स्वयं के स्तर से पोर्टल पर आवेदन कर सकती हैं।

पढ़ाई बीच में छोड़ने वाली बेटियों को नहीं मिलेगी राशि

बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार गार्गी पुरस्कार की पहली किस्त तथा दूसरी किस्त के लिए 10वीं के अंकों की प्रतिशत पात्रता के साथ-साथ बालिकाओं को क्रमश: 11वीं तथा 12वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत होना जरूरी है। पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाली बालिकाएं इस पुरस्कार राशि के लिए पात्र नहीं होंगी।

गार्गी पुरस्कार योजना का उद्देश्य

आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण काफी छात्राएं अपना अध्ययन जारी नहीं रख पाती हैं। इनकी संख्या राज्य में बहुत ज्यादा है। कुछ छात्रों के अभिभावक बेटा-बेटी के भेदभाव के कारण भी उनकी पढ़ाई पूरी नहीं करवाते। सरकार ने इस परेशानी को देखते हुए राजस्थान गार्गी पुरस्कार स्कीम शुरू की है इस योजना का मुख्य लक्ष्य ये है कि राजस्थान की लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिल सके और उन्हें अध्ययन में रुचि के साथ अधिक अंक लाने की प्रेरणा मिल सके।

ये हैं जरूरी दस्तावेज

  • छात्रा को राजस्थान की मूल/स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  • 12 वीं कक्षा में कम से कम 90% अंक या उससे अधिक नंबर होना जरूरी है।
  • किसी भी वर्ग की लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • स्कूल से प्राप्त प्रमाण पत्र
  • विद्यार्थी का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण आधार कार्ड से जुड़ा हुआ।
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C