NDA के राष्ट्रपति कैंडिडेट को BSP का समर्थन:मायावती बोलीं- हमें किसी को भी समर्थन देने का हक

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 25 Jun 2022 09:16

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। बसपा प्रमुख मायावती ने NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा, 'विपक्ष ने राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के लिए हुई बैठक से बसपा को अलग रखा। शरद पवार ने बैठक में बसपा के लीडर को नहीं बुलाया। राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के दौरान विपक्ष का षडयंत्र दिखा है। हम NDA को नहीं, एक आदिवासी के समर्थन में मतदान करेंगे'

पक्ष-विपक्ष दोनों ही पॉलिटिकल एकता का बस दिखावा करते हैं

मायावती बोलीं, 'बसपा को अलग-थलग रखने की वजह बाकी दलों का जातिवादी रवैया है। विपक्षी एकता का प्रयास गंभीर नहीं है, यह दिखावा है। भाजपा भी विपक्ष से बात करने का दिखावा करती है। बसपा को BJP की बी टीम बताकर, झूठा आरोप लगाकर बाकी दलों ने बर्बाद किया है। इससे UP में सपा तो हारी ही, बसपा का भी काफी नुकसान हुआ।

जातिवादी सोच रखने वाले लोग बसपा को पीछे रखना चाहते हैं...

मायावती बोलीं, 'दूसरी पार्टियों का काम मुंह में राम बगल में छुरी वाला है। जातिवादी सोच रखने वाले लोग बसपा को पीछे रखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं चलेगा। हम बाबा साहब की राह पर चलने वाले हैं। कांग्रेस- BJP बाबा साहब की राह पर नहीं चल रही हैं। बसपा अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। आदिवासी समाज की महिला को हमारा पूरा समर्थन रहेगा।'

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C