आयुक्त के खिलाफ लगे नारे;पार्षदों का फूटा गुस्सा: बोर्ड बैठक बुलाने की मांग, प्रर्दशन कर सौंपा ज्ञापन

पंकज पोरवाल | 17 Jan 2023 02:59

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। शहर में परिषद की जमीन पर हो रहे कब्जे व अतिक्रमण, विकास कार्य नहीं होने और परिषद प्रशासन की कार्यशैली से आहत होकर पार्षदों ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने आयुक्त तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे भी लगाए। बताया जाता है कि आज परिषद की बोर्ड बैठक शीघ्र बुलाये जाने की मांग पार्षदों ने की है। साथ ही पार्षदों ने प्रस्ताव लेने और उन्हें बोर्ड बैठक में शामिल करने की मांग की। उपसभापति ने कहा कि परिषद की कार्यशैली को लेकर आये दिन समाचार पत्रों में खबरें आ रही है और पार्षदों को जो सम्मान मिलना चाहिए वो नहीं मिल पा रहा है। साथ ही विकास के काम पूरी तरह से ठप्प पड़े हुए है और भ्रष्टाचार का बोलबोला है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परिषद में जो बड़े पदों पर बैठे है उनके खिलाफ पार्षदों में आक्रोश है। उन्होंने बातों ही बातों पर परिषद सभापति व आयुक्त पर निशाना साधा। पूर्व सभापति व पार्षद मुकेश शर्मा देबु ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से मिलने का समय तय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड बैठक समय पर बुलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी पार्षद अपने अधिकारों की मांग लेकर आज यहां इकट्ठा हुए है ताकि शहर का विकास हो सके। निर्दलीय पार्षद के पति नवीन सभनानी ने आरोप लगाया कि सारे ही 70 पार्षद सभापति व आयुक्त के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि वो उनके व्यक्तिगत कार्य के लिए नहीं आते है बल्कि जनता के कार्य के लिए आते है क्योंकि उन्हें जनता को जवाब देना पड़ता है। उन्हांेने सभापति व आयुक्त की मिलीभगती करार देते हुए कहा कि यही कारण है कि शहर में विकास कार्य नहीं हो पा रहे है। वार्ड 68 के पार्षद राधेश्याम भडाणा ने आरोप लगाया कि दो साल हो गए है, लेकिन कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहे है। 

5 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

 ज्ञापन में मांग की गई कि बोर्ड बैठक 2023 शीघ्रातिशीघ बुलाई जाए, बोर्ड बैठक से पूर्व समस्त पार्षदों से प्रस्ताव प्राप्त कर एजेंडे में जोड़े जाएं, पार्षदों द्वारा प्राप्त अतिक्रमण की शिकायत का तत्काल प्रभाव से सत्यापन करवा कर समय पर कार्यवाही करे, जनप्रतिनिधियों से मिलने का समय तय करें तथा आवारा कुतों को पकडने एवं मृत मवेशियों की समस्याओं का समाधान किया जाए।  

ज्ञापन देने में ये पार्षद रहे मौजूद 

ज्ञापन देने कि दौरान पार्षद प्रकाश चंद्र, अशोक शर्मा, बदाम देवी माली, सुशीला जैन, कुलदीप शर्मा, उदयलाल तेली, अशोक कुमार, ओमप्रकाश गगरानी, किशन लाल व्यास, मोहिनी माली, प्रशांत त्रिवेदी, हेमंत कुमार शर्मा, आरती सिंह, गोविंद कासोटिया, ऐजी देवी बैरवा, मधु शर्मा, इंदू टांक, इंदू बंसल, रोमा लखवानी, सागर पांडे, लक्ष्मीदेवी सेन, सुशीला बैरवा, मुकेश कुमार शास्त्री, राधेश्याम भडाणा, जगदीश गुर्जर, गजेंद्र सिंह, अनिल सिंह जादोन, किशोर कुमार सोनी, राजेंद्र पोरवाल, सोनम सभनानी, ओम पाराशर, रामसिंह शक्तावत, मुकेश शर्मा सहित 34 पार्षद व पार्षद के प्रतिनिधि मौजूद रहे।               

मीडियाकर्मियों को निकाला बाहर

 पार्षदों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन का कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों के साथ ही भी आयुक्त ने उचित व्यवहार नहीं किया और उन्हें होमगार्ड बुलाकर उनके कमरे से बाहर निकाल दिया। आयुक्त का कहना था कि वो मीडिया के समक्ष पार्षदों से कोई बात नहीं करेगी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C