बनास में दबिश:आधी रात पुलिस को देखकर भागे माफिया, बनास से अवैध बजरी ले जा रहे डंपर जब्त

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 24 Jul 2022 09:23

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा।जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र के आकोला के निकट शनिवार रात पुलिस व प्रशासनिक लवाजमे ने बनास नदी में दबिश दी। आधी रात को बनास नदी पर पुलिस को देखकर अवैध खनन कर रहे माफिया डर गए और भाग गए। मौके से अवैध रूप से बजरी से भरे डंपर जब्त किए गए है। कार्रवाई के दौरान कोटड़ी एसडीएम गोविंद सिंह और माइनिंग के अधिकारी मौजूद थे।

बडलियास थाना थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि शाम को अवैध बजरी पर कार्य करते हुए आकोला के पास से गुजर रही बनास नदी से अवैध बजरी का परिवहन कर ले जा रहे थी। तीन डंपरों को चांदगढ़ के पास से पकड़ा। जिसमें से दो डंपर में बजरी से भरे हुए तथा एक खाली डंपर को पकड़ा | इस दौरान कोटड़ी एसडीएम गोविंद सिंह भीचर मौके पर मौजूद हैं, वही माइनिंग विभाग को इसकी सूचना देने के बाद वह भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान जीवा खेड़ा पूर्व सरपंच शोभालाल जाट सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे। बनास नदी पर अवैध बजरी पर हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र के बजरी माफियाओं में हड़कंप सा मच गया | ग्रामीणों ने बताया कि बनास नदी के आसपास के चारागाह पर बजरी की अवैध स्टॉक लगे हुए हैं। जिसे पशुओं को चारे की समस्या हो रही उत्पन्न होती हैं |

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C