फूलियाकलां बालिका विद्यालय में विवेकानंद जयंती केरियर डे के रूप में मनाई

किशन वैष्णव | 12 Jan 2024 05:55

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुराराजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलिया कला में केरियर मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणित ,विज्ञान ,कला, वाणिज्य ,कृषि विज्ञान ,कंप्यूटर, व्यावसायिक शिक्षा व खेलकूद आदि के क्षेत्र में विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान सुरेंद्र कुमार नागर द्वारा जैविक कृषि की तकनीकी जानकारियां प्रदान की गई व कृषि के क्षेत्र में रोजगार के अवसर के बारे में बताया गया।आईसीआई सीआई बैंक के प्रबंधक गजेन्द्र कुमार द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार के अवसर व विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा चिकित्सा एवं विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसर विषयक जानकारी प्रदान की गई ।इस अवसर पर स्टाफ साथियों द्वारा विभिन्न करियर बूथ स्थापित किए गए जहां पर विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में केरियर के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले चार्ट व मॉडल आदि प्रदर्शित किए गए। प्रधानाचार्य शंकर लाल जाट ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चार्ट निर्माण प्रतियोगिता ,मॉडल निर्माण प्रतियोगिता व विभिन्न विषयों संबंधी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी स्टाफ साथियों का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर सब सक्षम सब सुखी संस्थान फुलिया कला के द्वारा निर्धन छात्राओं को स्वेटर व जैकेट का वितरण भी किया गया ।कार्यक्रम में शिक्षक,भामाशाह और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C