बाबा नारायणदास त्यागी की 31वी पुण्यतिथि पर रुद्र महायज्ञ सहित धार्मिक आयोजन

किशन वैष्णव | 03 Apr 2023 12:29

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, फुलिया कलां धानेश्वर के जनक तपोबल से तेज और धार्मिक संत 1008 बाबा नारायणदास महाराज की 31 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एकादश कुण्डात्मक श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री रामकथा व सन्त सम्मेलन श्री नारायणधाम आश्रम , धानेश्वर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिती ज्यैष्ठ बुदी 1शनिवार 6 मई से ज्यैष्ठ बुदी 10 रविवार से 14 मई 2023 तक सभी त्रिवेणी संगम छोटा पुष्कर तपोभूमि धानेश्वर धाम में आयोजित होगा, जिसका धवजारोहण सोमवार को किया गाया। एकादश कुण्डात्मक श्री रूद्र महायज्ञ,श्री रामकथा व आश्रम चादर विधि महन्ताई का भव्य होगा।जिसको लेकर 05 मई को कलश यात्रा, प्रायश्चित संकल्प, दशविधि स्नान ,पंचाग , पूजन,मण्डप प्रवेश , देवस्थापना होगी तथा 06 मई नित्यार्चन , देवपूजन,मण्डप पूजन , कुण्ड पूजन,अग्नि स्थापना, रूद्र महायज्ञ प्रारम्भ ,आरती व पुष्पांजली और 6 मई से 14 मई तक नव दिवसीय दिव्य श्री रामकथा का आयोजन होगा व यज्ञ पूर्णाहुति व महाप्रसादी एवं विशाल भण्डारा,महा आरती व संत व महन्त , ब्राह्मण विदाई कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में फूलियाकलाँ ,सणगारी , रामपुरा, चान्दमा , खेड़ा हेतम , गणपतिया खेड़ा , तसवारिया बासा , रतनपुरा , हुकमपुरा , रत्लायता , राजपुरा , उम्मेदपुरा , डोहरिया , काशीपुरा , सरदारपुरा , कनेछन कलाँ , कनेछन खुर्द , देवरिया , धनोप , कादेड़ा ,सन्तोषपुरा , सांगरिया , बड़ला , आमली सांकला , नया गाँव,मालीखेड़ा सहित क्षेत्र के गांवो से सैकडो श्रद्धालु भाग लेंगे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C