राजसमंद से बिना चप्पल श्रीरामजन्म भूमि जाने वाले युवाओं का खामोर में किया भव्य स्वागत

किशन वैष्णव | 17 Dec 2023 11:40

बिना चप्पल 45 दिन में तय करेंगे 1050 किलोमीटर की पदयात्रा–कन्हैया लोहार

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरावर्षों के संघर्ष और अनगिनत बलिदानों के बाद भी लंबी न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद प्रभु श्री राम के जन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर को 22 जनवरी को हो रही प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित निधि संग्रह के दौरान लिए गए पदयात्रा संकल्प को पूरा करने पीपली आचार्यान के तीन युवा गणपत नायक, कान्हा लोहार और लालू राम सैन अपने गांव से 1050 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकले सोमवार को खामोर पहुंचे।

ग्रामवासियों ने गाजे बाजे के साथ श्री राम का जयघोष कर भव्य स्वागत किया। पंडित गोरी शंकर शर्मा ने बताया कि तीनो युवा राजसमंद के पीपली आचार्यान से सोमवार को निकले थे 45 दिन की पद यात्रा पूर्ण कर बिना चप्पल के अयोध्या पहुचेंगे। खामोर ग्रामीणों ने तेजाजी चौक से राज्यास रोड तक गाजे बाजे से स्वागत कर जुलूस निकाला। गांव में स्थित सभी देवालयों के दर्शन के करते हुए निकले।जहां से ग्रामवासियों ने उन्हें यात्रा की सफलता की कामना करते हुए अपनी ओर से रामलला को धोक लगाने का निवेदन कर रवाना किया। उनको जलपान कराया। ग्रामीणों ने पदयात्रियों के धोक लगाई और बोले रामलाल के चरणों में हमारी तरफ से भी धोक लगाना।बिना चप्पल 45 दिन में तय करेंगे 1050 किलोमीटर की पदयात्रा।स्वागत में ग्रामीण गोरी शंकर शर्मा,विजय कुमार टेलर,भेरू तेली,देवीलाल साहू,रामदेव फौजी,सुभम शर्मा,सियाराम,गोविंद,हनुमान,गोपी लाल तेली,प्रकाश वैष्णव,हीरा लाल,राजू शर्मा,बजरंग साहू,राकेश साहू, रामकुवार जाट,देवराज गोस्वामी,अमर चंद, विक्रम सिंह,गजराज गोस्वामी,शिवराज, अजय।शक्ति सिंह,छोटू सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C