विकसित भारत संकल्प यात्रा शिवर में खाली रही एसडीएम व तहसीलदार की कुर्सियां

किशन वैष्णव | 03 Jan 2024 02:10

शिविर में अधिकारियों की कुर्सियां खाली

लाभ पाकर खिले लाभार्थियों के चहरे

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुराविकसित भारत संकल्प यात्रा रथ बुधुवार को खामोर पहुंचा, जहां ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में पेयजल और विद्युत विभाग की भरमार शिकायते मिली, ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर गभीर आरोप लगाए, भीड़भाड़ वाले शिविर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर बिल में ज्यादा यूनिट और मरनमर्जी कर बिल में पैसे चढ़ाने पर गरमाया माहौल, वही पीएचडी और चंबल के कर्मचारियों को भी समय पर पानी नही देने की शिकायत की गई। वही शिविर में तहसीलदार और एसडीएम की कुर्सियां खाली रही विधायक लालाराम बैरवा की भी राह देखते रहे लोग लेकिन नही पहुंचे।

शाम तक अधिकारियों की राह देखने के बाद शेष विभाग के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।शिविर में विकसित भारत संकल्प रथ यात्रा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी योजनाओं का संवाद सुनाया व दिखाया गया।शिविर में आयुष्मान योजना के कार्ड बनाए गए उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन दिए,पीएम आवास योजना सीसीसी पीएम सम्मन निधि नैनो फर्टिलाइजर सॉइल कार्ड आदि योजनाओं के लाभार्थियों का संवाद कराया गया तथा सभी योजनाओं के लाभार्थियों को अधिक से अधिक प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर लाभार्थियों के चहरे खिल उठे।कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।विकसित भारत की शपथ दिलाई। आयोजित हो रहे शिविरो में पंचायत समिति प्रधान माया देवी जाट, स्थानीय सरपंच विजय भंवर राठौड़, नायब तहसीलदार रामप्रसाद बलाई, गिरदावर योगेंद्र तिवाड़ी, ग्राम विकास अधिकारि रामधन दरोगा, पीईओ तनवीर जहा बागबान, समाजसेवी बलवंत सिंह सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी गण, सम्मानिय जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C