यह है भारत की असली तस्वीर

शहजाद खान | 31 Jul 2022 03:38

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। सत्ता के लिए देश में मानवता को कलंकित कर नफरत का एजेंडा चलाने के बावजूद आज भी ग्रामीण भारत में हिंदू मुसलमानों के बीच भाईचारा और सांप्रदायिक सद्भाव बना हुआ है इसका ताजा उदाहरण हमें तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर के ग्राम पंचायत बाबू खेड़ा में देखने को मिला जहां मैं एक शादी समारोह में उपस्थित था।

यहां मुझे बताया गया कि ग्राम पंचायत बाबू खेड़ा के सरपंच के चुनाव में कुल 1100 मतदाताओं के बीच मात्र 160 मुस्लिम वोटों की उपस्थिति थी इसके बावजूद शरीफ मोहम्मद उर्फ पप्पू पठान वल्द मोहम्मद हुसैन ने सरपंच का चुनाव जीतकर नफरत की सियासत करने वालों को करारा जवाब दिया ।

आश्चर्य का विषय तो यह है कि ग्राम पंचायत बाबू खेड़ा के चांवलिया ग्राम में एक भी मुस्लिम मतदाता नहीं जहां से पप्पू पठान ने अपने प्रतिद्वंदी लालाराम पाटीदार को शिकस्त देकर शानदार बढ़त हासिल की है, पप्पू पठान की यह जीत जाति, धर्म और नफरत से ऊपर उठकर ग्रामीणों की एकता और हिंदू मुसलमानों के भाईचारे का परिणाम बताई गई है। यह है हमारे भारत की असली ग्रामीण तस्वीर जहां आज भी अपनापन और भाईचारा कायम है इसलिए इस गांव में हर तरफ हरियाली और खुशहाली नजर आती है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C