भाविप स्वामी विवेकानन्द ने किया गुरुवंदन - छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित

पंकज पोरवाल | 07 Sep 2021 01:22

  • संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत 5 विद्यालय में 43 शिक्षको व 9 छात्रों को किया सम्मानित 

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज- शिक्षक दिवस के उपलक्ष में भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानन्द ने 5 विद्यालय में जाकर संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित। जानकारी देते हुए सहसचिव लवकुश काबरा ने बताया कि 4 सितम्बर को रा.उ.मा. वि. चावण्डिया, रा.उ.मा.वि. रूपाहेली एवं रा.बालिका उच्च माध्यमिक विधालय रूपाहेली में जाकर कुल 43 शिक्षको को सम्मानित किया। एवं 9 छात्रों को अभिनन्दित किया। 6 सितम्बर को राबालिका उ मा वि गुलमण्डी एवं रा उ प्रा वी नम्बर-1 गुलमण्डी जाकर 29 शिक्षको एवं 6 छात्रों का अभिनन्दन किया। भारत विकास परिषद की जानकारी अध्यक्ष रजनीकांत आचार्य ने देते हुए शाखा द्वारा सेवा एवं संस्कार में किये जा रहे कार्यो के सम्बंध में बताया। आचार्य ने परिषद से एवं कार्यक्रमों से जुड़ने हेतु भी आव्हान किया। गुरु शिष्य परम्परा पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम प्रभारी अनिल गोयल ने गुरु के महत्व को शिष्य के जीवन मे बताते हुए कहा कि विष्व में गुरु एवं माता पिता ही ऐसे है जो यह चाहते है कि उनका शिष्य/ संतान उनसे भी आगे बढ़े। अपने शिष्य की उन्नति से जितना गुरु प्रशन्न होता है उतना ओर कोई नहीं होता। इस अवसर पर जगदीश चन्द्र काबरा, ओमप्रकाश जागेटिया, बालमुकुंद डाड, गिरीष अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रमों का प्रारंभ माँ सरस्वती, भारत माता एवं विवेकानंद के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर एवं राष्ट्र गान वन्देमातरम गान के एवं समापन राष्ट्र गीत जन गण मन के सामुहिक गान के साथ संम्पन्न हुए। प्रत्येक कार्यक्रम में शाला प्रधान ने परिषद द्वारा किये जार हे कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय में कार्यक्रम आयोजन की स्वीकृति देने हेतु परिषद की ओर से सचिव बालमुकुंद डाड ने आभार प्रकट किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C