महावीर इंटरनेशनल स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य परिचर्चा व सेवा सम्मान समारोह आयोजित

पंकज पोरवाल | 05 Jul 2022 02:10

अहिंसा भवन में चल रहे सम्पूर्ण शरीर स्वास्थ्य जांच शिविर को 5 दिन और आगें बढ़ाया

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ाशहर के शास्त्रीनगर स्थित अहिंसा भवन में श्रावक समिति के विशेष सहयोग से कई समाजसेवी संस्थाओ के तत्वावधान में चल रहे सम्पूर्ण शरीर स्वास्थ्य जांच शिविर में महावीर इंटरनेशनल स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य परिचर्चा व सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अहिंसा भवन श्रावक समिति, महावीर इंटरनेशनल केंद्र भीलवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल डायमण्ड भीलवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल क्वींस भीलवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल मीरा भीलवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल प्रताप भीलवाड़ा, चन्दन बाला महिला मंडल आदि ने भाग लिया। इस अवसर पर जनसमूह द्वारा की जा रही मांग को रखते हुए सभी की सहमति से सम्पूर्ण शारीरिक जांच शिविर को 5 दिन हेतु आगे बढ़ाया गया। संस्था की रीजनल सचिव व कई केंद्रों की सरंक्षक मंजू पोखरना ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि शिविर में जांचों का लाभ लेने हेतु प्रातः 6 से 11 बजे के मध्य अहिंसा भवन, मेवाड़ हॉस्पिटल या श्रंगी एक्यूप्रेशर तीनो ही स्थानों पर मात्र एक ब्लड सेम्पल से रियायत दर में मुम्बई की जांच लेब द्वारा सेम्पल लेकर पूरे शरीर की जांच कराई जा सकती है। और साथ ही घर से सेम्पल लेने की सुविधा भी उपलब्ध कर रखी है। इस दौरान सेवा कार्यो हेतु अहिंसा भवन श्रावक समिति के संरक्षक हेमन्त आंचलिया, अध्यक्ष अशोक पोखरना, सचिव सुशील चपलोत, कोषाध्यक्ष जसवंत डागलिया, सहमंत्री दिनेश मेहता, शांतिलाल कांकरिया, रणजीत बुलिया, अशोक गुगलिया, अनिल लोढ़ा, लक्ष्मण सिंह पोखरना, कुशल सिंह बुलिया, हिम्मत बाफना, जतन जैन, महावीर इंटरनेशनल डायमण्ड अध्यक्ष प्रीति बोहरा, बबिता बुलिया, महावीर इंटरनेशनल क्वींस अध्यक्ष मोनिका लोढ़ा, सचिव किरण बाफना, मीना भण्डारी, रानी बम्ब, नीतू परख, महावीर इंटरनेशनल मीरा सरंक्षक मंजू खटवड, अर्चना सोनी, उपाध्यक्ष मंजू बाफना, सचिव निशा सोनी, मंजू राठौड़ महावीर इंटरनेशनल प्रताप अध्यक्ष अमित मेहता, मंत्री मुकेश मेड़तवाल, चंदनबाला महिला मण्डल महामन्त्री विनीता बाबेल, सरोज जैन, निधि सांड, निर्मला बुलिया, सुशीला छाजेड़, मधु बिरानी, रजनी बुलिया सहित टीम को सेवा सम्मान का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत मे महावीर इंटरनेशनल केंद्र के अध्यक्ष अशोक पोखरना, सचिव पारसमल पीपाड़ा, कोषाध्यक्ष सुशील शिशोदिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी का आभार जताते हुए जाँच शिविर का अधिकाधिक संख्या में लाभ लेने का आग्रह किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C