हर घर तिरंगा: कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

दैनिक भीलवाड़ा | 03 Aug 2022 07:38

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने के लिए कमेटी के सदस्यों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह, उपखण्ड अधिकारी भीलवाडा ओमप्रभा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

सीईओ शिल्पा सिंह ने बताया कि जिले में विभिन्न विभागों की सहभागिता समन्वय से इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर मनाए जाने की ऐतिहासिक योजना तैयार की गई है। इसके तहत अधिकारी अपने विभाग की स्तर पर इस योजना को सफल बनाएं। इसके लिए वह एक अभियान के रूप में कार्य करें। जिससे हर घर तिरंगा लगाने की योजना सफल हो सके। एडीएमी शेखावत ने बताया कि इस योजना के तहत सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थानों, निजी आवासों और कार्यालय आदि पर ध्वज फहराया जाएगा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C