संभागीय आयुक्त ने की जनसुनवाई, बिजली और पानी के छाए रहे मुद्दे

दैनिक भीलवाड़ा | 04 Aug 2022 12:25

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। जिले के गुलाबपुरा के गागेडा ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में सम्भागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने 3 घंटे तक जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल की समस्याओं के बारे में बताया। साथ ही चंबल पेयजल योजना में धीमी प्रगति की शिकायत की। इस दौरान अघोषित बिजली कटौती और खराब मीटरों को समय पर नही बदलने की समस्या की जानकारी दी। जिस पर सम्भागीय आयुक्त मेहरा ने गावो में पेयजल समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही बिजली विभाग के AEN जी.सी. बलाई को तत्काल मौके पर ही मीटर बदलने के निर्देश दिए। जिस पर खराब मीटरों को बदल दिया गया। वहीं जनसुनवाई में प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, एसडीएम विकास मोहन भाटी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत, तहसीलदार शिल्पा चौधरी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C