महावीर इंटरनेशनल: वृक्षारोपण कर 41 जरूरतमंदों में किया खाद्य सामग्री का वितरण
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा। रविवार को स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर महावीर इंटरनेशनल केंद्र द्वारा वृक्षारोपण कर 41 जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री का वितरण किया। केंद्र अध्यक्ष अशोक पोखरना ने बताया कि स्वतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर की शास्त्री नगर एवं एफसीआई गोदाम के पास कच्ची बस्ती में निर्धन लोगों में 41 सामग्री कीट जिसमें आटा घी तेल शक्कर गुड़ चावल एवं दाल वितरण कर कावा खेड़ा क्षेत्र में वृक्षारोपण कर आजादी पर्व का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।
श्री संघ संरक्षक हेमंत आचलीया रीजन सचिव मंजू पोखरना ने बताया कि इस अवसर पर साध्वी चिंतन ने आजादी के महत्व को लेकर हुए बताया कि देश की आजादी अक्षुण्ण रहे तो धर्म-कर्म सभी सही दिशा में चलतेरहेंगे । इस दौरान अभय सिंह आचलीया शांतिलाल काकरिया रतन चंद कोठारी संदीप छाजेड़ हिम्मत बापना सहित कई सदस्य एवं महिलाएं उपस्थित थी।