नए दामों में घरेलू सिलेंडर आज से 25 रूपये मंहगा

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 17 Aug 2021 08:06


दैनिक भीलवाड़ा न्यूज- कोरोना के इस दौर में जहां एक तरफ लोगों के रोजगार ठप पड़े हैं, नौकरियों पर संकट है, ऐसी स्थितियों में पेट्रोल.डीजल, रसोई गैस, बिजली के बिल, खाद्य पदार्थ ;कुकिंग ऑयल, आटा, दाल दूध इत्यादि वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही है जिससे निम्न और मध्यम तबके के लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। एक बार फिर महंगाई की मार झेल रहे आमजन के लिए बुरी खबर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नें सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती से मना करने के बाद दूसरे दिन ही सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए। इस बार 25 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। कंपनियों के इस फैसले के बाद आज से रसोई गैस 838.50 रुपए की जगह 863.50 रुपए में मिलेगी। साल 2021 के शुरूआत से लेकर अब तक रसोई गैस की कीमतों में यह छठीं बार बढ़ोतरी की है। बीते आठ महीने में घरेलू गैस सिलेंडर पर 168 रुपए महंगा हो चुका है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया। 

     गैस सिलेंडर सब्सिडी पर अघोषित तौर पर लगा रखी रोक

केन्द्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को भी अघोषित तौर पर बंद कर दिया है। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थीए लेकिन मई 2020 के बाद से अब तक एक रुपए की भी सब्सिडी नहीं दी जा रही।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C