बल्लू की हत्या करके पौंड में डाले भागा लल्लू , तलाश में जुटी पुलिस

मूलचंद पेसवानी | 28 Aug 2022 02:53

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। रायला क्षेत्र के लांबिया स्टेशन इलाके में एक फार्म हाउस पर पौधे लगाने का कार्य कर रहे दो युवक के लल्लू ओर बल्लू रात को शराब पीने के बाद एक ने दूसरे युवक के सिर पर वारकर हत्या कर दी ओर शव को रस्सी से बांध कर पास ही खेत पर बने फार्म पोंड में डालकर लल्लु फरार हो गया था। सूचना फार्म हाउस वाले को फोन कर कहा था कि उसका साथी पानी में डूब गया और उसे खून की उल्टी हो रही है। उसने यह भी कहा कि वह बस में बैठकर जा रहा है। जिसके बाद मालिक ने पुलिस को सूचना दी थी। जहाँ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां युवक का शव पोंड में तैरता हुआ मिला। उसके सिर में गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस व एफएसएल टीम ने जांच करके व मौका मुआयना कर शव को रायला राजकीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका पोस्मामर्टम किया जाएगा। वही मोके पर पुलिस की सूचना पर एएसपी चंचल मिश्रा, डिप्टी लोकेश मीणा सीआई गजराज चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये।

रायला थानाप्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि बल्लु उर्फ भोलू 20 पुत्र लियाकत खां निवासी आगरा अभी बैरां के भैंरू लाल ढोली के लांबिया स्टेशन के पास खेत पर फार्म हाउस में रहकर पेड़ पौधे लगाने की मजदूरी कर रहा था। उसके साथ रहने वाला बल्लू फतेहपुर सीकरी निवासी भी था। दोनों खेत में पौधे लगाने का काम करते थे। पुलिस ने मौक पर छानबीन के बाद बताया कि बीती रात बल्लू व लल्लू ने फार्महाउस पर शराब पार्टी की। इस दौरान ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। लल्लू ने भोलू के सिर में किसी भारी चीज से हमला किया। इसके चलते उसे खून की उल्टी होने लगी। इससे लल्लू घबरा गया। उसने भोलू की मौत को पानी में डूबने से मौत का रूप देने के लिए फार्म पोंड में डाल दिया। इसके बाद सुबह लल्लू ने ठेकेदार को फोन कर कहाकि भोलू पोंड में गिरकर डूब गया। उसे खून की उल्टी हो रही है। लल्लू ने यह भी कहा कि वह बस में बैठकर जा रहा है।  सूचना ठेकेदार ने पुलिस को दी। थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। जहां भोलू की लाश फार्म पोंड में पाई गई। पुलिस की इसके बाद शव को पोंड से निकलवाया। इस बीच, पुलिस ने मृतक के आसींद क्षेत्र में रह रहे भाई साहिल को भी बुलवा लिया। बाद में शव को रायला अस्पताल भिजवा दिया गया, जहां शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C