सितंबर में घरेलू सिलेंडर की आएगी नई रेट, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम

दैनिक भीलवाड़ा | 01 Sep 2022 06:31

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। महंगाई के बीच मामूली राहत देने वाली खबर है। तेल-गैस कंपनियों ने आज कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों को कम किया है। कंपनियों के इस निर्णय से कॉमर्शियल गैस उपयोग करने वाले लोगों को थोड़ा फायदा होगा। हालांकि घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को कंपनियों ने कोई राहत नहीं दी है। घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है।

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि तेल-गैस कंपनियों (IOCL, HPCL, BPCL) ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपए कम किए है। इस कमी के बाद आज से 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बाजार में 2002 रुपए के बजाए 1910.50 रुपए में मिलेगा।

इससे पहले भी कंपनियों ने एक अगस्त को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपए की कमी की थी। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 14.2KG का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर आज भी बाजार में 1056.50 रुपए में मिल रहा है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि 3 या 4 सितम्बर को घरेलू गैस की कीमतों को भी रिवाइज्ड किया जा सकता है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C