गुरु के प्रति रखी गई श्रद्धा हमें हर समय आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है- अरविंद चौधरी

किशन खटीक | 09 Sep 2021 01:33

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज,रायपुर- नई ऊंचाइयों तक जाने में गुरु का महत्वपूर्ण योगदान होता है। गुरु के प्रति रखी गई श्रद्धा हमें हर समय आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उक्त विचार भारत विकास परिषद के सचिव व एडवोकेट अरविंद चौधरी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय-उमेदपुरा में भारत विकास परिषद, गंगापुर द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह में उपस्थित क्षेत्र के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के समक्ष मुख्य वक्ता पद से व्यक्त किए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सतीश वागरानी ने कहा कि गुरु का स्थान सदैव सर्वोपरि होता है हमें गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बिनीता शर्मा ने की। मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद गंगापुर के अध्यक्ष चमन लोसर, विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद शाखा रायपुर के सचिव रमेशचंद्र वैष्णव, परिषद सदस्यअभिषेक शर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती माता-भारत माता-स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण,तिलक व दीप प्रज्वलन से हुआ।प्रधानाचार्य बिनीता शर्मा व प्राध्यापक सुरेंद्र वैष्णव ने समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रभारी व सेवानिवृत्त अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लल्लूनारायण शर्मा ने किया। कार्यक्रम में 42 शिक्षकों व 18 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया जिनमें प्रधानाचार्य बीनीता शर्मा उमेदपुरा, प्राध्यापक सुरेंद्र वैष्णव, जगदीश मीणा, विक्रम पाराशर, हीरालाल सुथार, ओमाराम, आबिद हुसैन शेख, देवीसिंह राजपूत, जवाहरमल बैरवा, विष्णु दत्त सांवरिया, यशवंत व्यास, कार्यालय सहायक आदित्य तत्ववेदी, सीबीओ प्रतिनिधि नवीन कुमार, रा उ प्रा वि नीमखेड़ा की प्रधानाध्यापिका कलावती सेन, आटावाड़ा प्रधानाध्यापक रतन सेन व बालमुकुंद वैष्णव,अरनिया जागीर प्रधानाध्यापक धनराज मीणा, पालरा प्रधानाध्यापक अनिल शर्मा, मेघा खेड़ा प्रधानाध्यापक रामदयाल सुथार, सूरतसिंह जी का खेड़ा प्रधानाध्यापक राजमल खटीक,बणजारावास प्रधानाध्यापक रामदयाल सुथार, सर्वश्रेष्ठ छात्र भरत बंजारा, चेतना शर्मा सहित शिक्षक-छात्र प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष चमन लोसर ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" की शपथ दिलाई।सम्मान समारोह के बाद विद्यालय परिसर में फलदार पौधों का रोपण भारत विकास परिषद पदाधिकारियों द्वारा किया गया जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कक्षा 10 के छात्र लादूलाल गाडरी व भेरूलाल गुर्जर ने ली।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C