शाहपुरा में भाविप का गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

मूलचन्द पेसवानी | 02 Sep 2022 04:50

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुरा। भारत विकास परिषद शाखा शाहपुरा द्वारा केशव विद्या मंदिर शाहपुरा में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाखा अध्यक्ष जयदेव जोशी द्वारा भारत विकास परिषद द्वारा विद्यालयों के मध्य किए जाने वाली तथा समाज में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का परिचय दिया । मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विष्णु दत्त शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक उद्बोधन देते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपने विद्यार्थियों में अंतर्निहित क्षमताओं को पहचाने और तदनुसार उनका आगामी मार्ग प्रशस्त करें। सभी विद्यार्थी स्वयं की क्षमता अनुसार अपना अपना लक्ष्य निर्धारित करें और सुनियोजित तरीके से लक्ष्य प्राप्ति हेतु जुट जावे तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होग, इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी ने भी विचारोत्तेजक उद्बोधन दिया। शारीरिक शिक्षक नवनीत सिंह राणावत को राजस्थान में सर्वाधिक राष्ट्रपति स्काउट बनवाने, 32 खिलाड़ियों को विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर तथा 141 खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर पहुंचाने हेतु, विद्यालय के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ को विद्यालय के सुव्यवस्थित संचालन एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु गतिविधियों का आयोजन करने के लिए तथा रेखा वैष्णव को शत-प्रतिशत गुणात्मक परीक्षा परिणाम देने हेतु शाखा के सदस्यों द्वारा तिलक, ऊपरणा, श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर उनका वंदन किया गया। इस अवसर पर छात्रा झलक रानी जैन को सर्वाधिक 96% तथा उसके मीनाक्षी धाकड़ को 90प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया शाखा संरक्षक यशपाल पाटनी ने विद्यालय का आभार ज्ञापित किया कार्यक्रम में हरीश शर्मा जय शंकर पाराशर राजेंद्र मूंदड़ा आदि परिषद के सदस्य विद्यालय का स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे पूर्व में विद्यालय के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ द्वारा परिषद सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C