जलझूलनी महोत्सव: चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में कवि सम्मेलन हुआ आयोजित

दैनिक भीलवाड़ा | 06 Sep 2022 09:14

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। चारभुजा जलझूलनी महोत्सव के तहत पुराना भीलवाड़ा स्थित श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर पर जलझूलनी महोत्सव के तीसरे दिन आध्यात्मिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी भीमाशंकर ने बताया की कवि सम्मेलन का शुभारंभ गायिका राधा सोमानी की सरस्वती वंदना से हुआ। सूत्रधार एवं संयोजक कवि रामनिवास रोनीराज ने आध्यात्मिक मुक्तक क्षणभंगुर जीवन की कलिका... प्रबल प्रेम के पाले पड़.... पढ़कर सम्मेलन को परवान चढ़ाया, कवि ब्रिज सुंदर सोनी के गीत ... गरल पान करने चला जा रहा हूं... ने खूबरंग जमाया संगीतज्ञ कमलेश रसिक के भजन वो खेत में मिलेगा खलिहान में मिलेगा। आध्यात्मिक छटा बिखेरी शाहपुरा के गीतकार दुर्गेश पांनेरी के गीतों ने जबरदस्त समा बांधा, वही कवि अतुल कास्ट की रचना ’’इस धर्म यज्ञ की धर्म ध्वजा को चहुं और पहरा देंगे’’ तथा कवि निशांत सोनी की ओजस्वी रचना ने खूब वाह वाह लूटी बाल कवित्री चेष्टा राज सोलंकी ने ’’हम भारत के भरत खेलते शेरों की संतान से’ कविता पढ़कर भक्तजनों का दिल जीत लिया। वही प्रजेश खोईवाल व अनय कास्ट ने भी रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर भक्त महिलाओं के सैलाब ने इंदिरा गांधी ब्रिगेड की प्रदेश महासचिव मंजू कंवर राठौड़ व जिलाध्यक्ष ममता शर्मा को पगड़ी पहनाकर शाल ओढ़ाकर तिलक लगाकर जबरदस्त स्वागत किया। जनसंघ नेता मिट्ठू लाल स्वर्णकार, ब्लॉक अध्यक्ष मीरा सोनी, सहकार भारती के छीतरमल लढ़ा, एक्स आर्मी जीएल चंदेल, पवन मालीवाल, गोपाल सोमानी, महेंद्र गट्टानी, सुभाष हिगड़, भजन गायक भंवरलाल वैष्णव, रमन राठी, इंदिरा राठी सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे। बेहतरीन संचालन कवि रामनिवास रोनीराज ने किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C