विद्यार्थियों में अंतर्निहित क्षमताओं को तलाशना होगा- डा. मंडेला

मूलचन्द पेसवानी | 07 Sep 2022 08:24

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुरा। भारत विकास परिषद शाखा शाहपुरा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया रासा में आज गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष जयदेव जोशी ने भारत विकास परिषद की विभिन्न गतिविधियों का परिचय देते हुए कहा कि परिषद विद्यालयों में संस्कार संवर्धन हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। भारत को जानो, अभिरुचि शिविर, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, युवा संस्कार शिविर इत्यादि। विद्यालय के छात्र छात्राओं को इन में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। 

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कवि एवं साहित्यकार डा कैलाश मंडेला ने कहा कि प्रत्येक छात्र यूनीक पैदा होता है। प्रत्येक में अपनी अपनी क्षमताएं होती हैं। छात्र अपनी शक्ति को पहचाने गुरु जन एवं अभिभावक बच्चे में अंतर्निहित क्षमताओं को ढूंढ करके उसका आगे का मार्ग प्रशस्त करें ।

शाखा सचिव सत्यनारायण सेन एवं वरिष्ठ सदस्य जयशंकर पाराशर ने भी अपने उद्बोधन में शिक्षण उपयोगी सूत्र दिए। परिषद पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान रमेश शर्मा, व्याख्याता जिनेंद्र राज, शारीरिक शिक्षक गोपाल सुल्तानिया का तिलक ओपरणा, श्रीफल एवं सम्मान पट्ट द्वारा गुरुजनों का वंदन किया गया। प्रतिभाशाली छात्र विनोद भील एवं एवं छात्रा कांता जाट का प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। परिषद सदस्य प्रवीण पारीक द्वारा विद्यालय का आभार व्यक्त किया गया। इससे पूर्व विद्यालय स्टाफ द्वारा परिषद सदस्यों का तिलक, माल्यार्पण से स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिनेंद्र राज प्राध्यापक द्वारा किया गया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C