कौशल विकास प्रशिक्षण एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन की अंतिम तिथी बढ़ी

दैनिक भीलवाड़ा | 04 Dec 2022 04:52

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ाजिले के अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों से राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अन्तर्गत प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। साथ ही बालिकाओं के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाईन आवेदन तिथी अब बढ़कर 21 दिसंबर हो गई है।   जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आजाद खान पठान ने बताया कि आर.एस.एल.डी.सी. द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख, जैन, ईसाई, बौद्ध, पारसी) के 15 से 35 वर्ष तक की आयु के अभ्यर्थियों को जिला मुख्यालय पर महिलाओं हेतु सौंदर्य प्रसाधन का कोर्स (गैर आवासीय), हेल्थ केयर कोर्स (आवासीय) एवं तहसील मुख्यालय माण्डलगढ़ में सोलर पैनल कोर्स (आवासीय) के अन्तर्गत इसी माह प्रशिक्षण प्रारंभ होना है जिसके आवेदन कार्यालय स्तर पर स्वीकार किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कुटी योजना 2022-23 में आवेदन करने के लिये पात्र छात्राओं द्वारा स्वयं की एसएसओ आई.डी. बनाने के बाद एसएसओ पोर्टल में लोगिन कर  Citizen App G2C के  Scholarship (CE, TAD, Minority)  पर क्लिक कर प्राफाईल बनायी जानी है उसके उपरांत जनआधार कार्ड में अंकित श्रेणी के अनुसार छात्रा को उक्त योजना में विभाग का चयन कर 21 दिसंबर तक आवेदन करना होगा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C