मोबाइल वेन द्वारा दी जाएगी कानूनों की जानकारी

दैनिक भीलवाड़ा | 17 Dec 2022 06:26

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुक्रवार को मोबाईल वेन के माध्यम से सचल विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर लोगो को विभिन्न कानूनो की जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। कार्यवाहक जिला एवं सेशन न्यायाधीश लता गौड ने मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में 04 जनवरी 2023 तक जिले में मोबाइल वैन द्वारा भीलवाडा न्याय क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे सचल विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा हैं एवं प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही हैं

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C