ग्रामीणों ने टोल किया घेराव: बाजार बंद कर धरना-प्रदर्शन, वाहन निकलेगें फ्री टोल की घोषणा

महावीर वैष्णव | 22 Jan 2023 01:04

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, महुआ। कस्बे की जनता ने गोपालपुरा टोल पर अवैध टोल वसूली के चलते टोल प्लाजा पर विशाल संख्या पर धरना प्रदर्शन कर विरोध किया। जिस दौरान गाडियों का काफिला व लोगो भीड जमा हो गयी । इस दौरान मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल भी धरने में शामिल हुये उस दौरान पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापत ने धरने का उदेश्य और जनता की समस्याओ को विधायक को अवगत कराया। विधायक ने टोल प्रशासन को और सरकार को चेतावनी दी की क्षेत्र की जनता कम दूरी टोल से जनता को आर्थिक नुकसान के साथ परेशानी हो रही। अगर समय रहते टोल की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ये आंदोलन उग्र रूप लेगा।

इस दौरान तहसीलदार सीमा बघेल मौके पर पहुंची और टोल प्रशासन से बात की टोल प्रसाशन ने ग्रामीणों की मांगे मानते हुये टोल फ्री करने की समझाइस की और ग्रामीणों को तीन दिन में अपने गाड़ी आरसी नम्बर देने के लिए कहा व जब तक तीन दिन तक आधार कार्ड से महुआ की सब वाहन फ्री निकलेगें साथ ही कम दूरी वाहनों को टोल फ्री करने की घोषणा। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य रतन खटीक, विनोद ओस्तवाल, मुकेश खटीक, अरविन्द शर्मा, चैतन्य राठौड़, सुरेश जैन, प्रहलाद साहू, धन्ना कुम्हार,महावीर वैष्णव,मोनू धाकड़,महेंद्र वर्मा,राकेश खटीक,लोकेश सोनी,उमेश जोशी,राजेश मेवाड़ा, प्रहलाद हाडा, दिलकुश वैष्णव, मुकेश वैष्णव, जगदीश माली, राकेश माली, मुकेश जैन, अंकित जैन, सुशील जैन,देवेन्द्र जैन, निर्भय जैन, अमित जैन,नारायण माली, देवराज सिंह, टीकम वर्मा आदि ग्रामीण मौजूद थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C