समाज के बच्चो को प्रशासनिक सेवा में कैरियर बनाने की ओर होना चाहिए अग्रसर-पुर्व सभापति सोनी

पंकज पोरवाल | 20 Feb 2023 05:44

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। सामाजिक पदों पर योग्य व्यक्तियांे को आगे लाना चाहिए। साथ ही समाज के बच्चांे को प्रशासनिक सेवा मंे कैरियर बनाने की ओर अग्रसर होना चाहिए। यह बात बतौर मुख्य अतिथी के रूप में महासभा के पुर्व सभापति रामपाल सोनी ने श्री महेश बचत एवं साख सहकारी समिति लिमिटेड संजय कॉलोनी के रजत जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। इससे पुर्व श्री महेश बचत एवं साख सहकारी समिति लिमिटेड संजय कॉलोनी भीलवाड़ा द्वारा अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह व आम सभा का आयोजन संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन पर किया गया। रजत जयंती समारोह का शुभारम्भ महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, जिलाध्यक्ष दीनदयाल मारू, महेश सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, संजय कॉलोनी पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद नुवाल द्वारा भगवान महेश की प्रतिमा पर पुष्प हार चढा़ कर, दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र मूंदड़ा द्वारा की गई। समारोह के दौरान स्मारिका का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही प्रोफेशनल शिक्षा क्षेत्र में उत्तीर्ण 20 छात्र छात्राओं का अभिनंदन एंव 80 वर्ष या अधिक के 21 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। बचत समिति के अध्यक्ष कैलाश मदंूडा़ ने अपने स्वागत उदबोधन के माध्यम से आए हएु सभी अतिथियांे का स्वागत अभिनदंन किया। बचत समिति सचंालक मडंल द्वारा सभी अतिथियांे का तिलक व उपरणा पहना कर अभिनदंन किया गया। संचालन महेश बचत एवं साख सहकारी समिति लिमिटेड उपाध्यक्ष श्याम सुंदर समदानी एवं जगदीश कोगटा द्वारा किया गया। अंत में समिति मंत्री बालमुकुंद राठी द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर भोजन हेतु आमंत्रित किया।

इन वरिष्ठ जनों का किया अभिनंदन

रजत जयंती समारोह के दौरान वरिष्ठ जन का अभिनंदन किया गया जिसमें श्रीमती कंचन देवी मूंदड़ा उम्र 95 वर्ष, भंवरलाल लढ़ा, सेवाराम मंत्री, रामेश्वर लाल असावा, मदन लाल समदानी, रामप्रसाद भदादा, राधा देवी कोगटा, सीता देवी गगड, कंवर लाल सोमानी, गोवर्धन ईनाणी, भंवरी देवी, चंद्रभागा देवी, रामधनी, लाड देवी, संजन देवी, प्रेम देवी, रामनारायण बागड, लक्ष्मी लाल लढ़ा, श्रीवल्लभ शारदा, मोहनलाल आसावा शामिल है।

उच्च शिक्षा प्राप्त छात्र छात्राओं का किया अभिनंदन

वरिष्ठ जन सम्मान समारोह के पश्चात उच्च शिक्षा प्राप्त छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया गया। जिसमें सीए उत्तीर्ण स्वाति सोमानी, श्रेहिल लढ़ा, आयुष पोरवाल, आयुषी माहेश्वरी, निशा समदानी, हर्ष सोमानी, आकांक्षा दरगड, पूजा झंवर, स्वाति सोनी, एमबीबीएस शिवानी बहेड़िया, बीटेक रितिक माहेश्वरी, बैचलर ऑफ साइंस मेहल दरक, आरजेएस आयुषी देवपुरा का अभिनंदन किया।

समारोह में ये रहे उपस्थित

रजत जंयति समारोह में राधेश्याम सोमानी, उदयलाल समदानी, केदार जागेटिया, अशोक बाहेती, राजेंद्र कचोलिया, बापुलाल पोरवाल, राजेन्द्र गंदोडिया, अरविंद पोरवाल, संजय लढ़ा, सुनिल काबरा, अशोक भदादा सहित अन्य बचत समितियों के अध्यक्ष मंत्री, कार्य समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C