शाहपुरा को जिला बनाने का धन्यवाद देने प्रतिनिधिमंडल पहुंचा सीएम आवास

किशन वैष्णव | 31 Mar 2023 07:35

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुरा। राजस्थान के मुख्यमंत्री और राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत के सीएम आवास पर हजारों की तादाद में लोग बजट घोषणा और नए जिलों की घोषणा का धन्यवाद देने पहुंचे। शाहपुरा को जिला घोषित करने के बाद से क्षेत्रवासियो में एक नई उमंग और उत्साह झलकता दिखाई दिया है जिसको लेकर शाहपुरा से तकरीबन 2000 कार्यकर्ता और पधाधिकारी बसों के माध्यम से जयपुर सीएम आवास पहुंचे जहा शाहपुरा को जिला बनाने को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास पर धन्यवाद ज्ञापित किया वही सीएम अशोक गहलोत ने सभी से हाथ मिलाया करीब जाकर मुलाकात की,शाहपुरा कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भीलवाड़ा जिले को संभाग बनाने की मांग रखी जिसके बाद सीएम गहलोत ने भीलवाड़ा को संभाग बनाने का आश्वाशन दिया वही ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर ने बारहठ पैनोरमा व अंतराष्ट्रीय रामस्नेही पैनोरमा के शिलान्यास को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शाहपुरा आने का आमंत्रण भी दिया और साथ ही महाविद्यालय में खाली पड़े व्याख्याताओं के पदों को भरने को लेकर मांग पत्र सौंपा इसके साथ ही पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर,पूर्व उपप्रधान गजराज सिंह राणावत,पूर्व पीसीसी सदस्य राजकुमार बैरवा, नगर अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल,बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बांगड़,दुर्गा बैरवा सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रसिद्ध फड़ चित्रकारी भेट की इसके साथ ही आसींद सवाई भोज के महंत सुरेश दास महाराज भी देवनारायण पैनोरमा बनाने को लेकर धन्यवाद देने पहुंचे। महंत सुरेश दास ने शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री को आसींद पधारने को कहा,तथा सीएम गहलोत से बल्दरखा के विकलांग कांग्रेस कार्यकर्ता रामपाल दरोगा ने भी मुलाकात की,इसके साथ ही शाहपुरा के लिए संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि जिला बनने के बाद नये कार्यालय खुलने से आमजन को सुगमता होगी सबसे मिलने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर ट्वीट कर शाहपुरा वासियों का आभार जताया और कहा की शाहपुरा के जिला बनने से यहाँ के विकास में आ रही दिक्क़तें और बाधाएं होगी दूर,आपके स्नेह के प्रतीक ये उपहार व प्यार हमेशा ही मुझे ताकत देते हैं।शाहपुरा क्षेत्र में अफीम के पट्टे जारी करने के लिए भी तहनाल मंडल अध्यक्ष कैलाश फामडा ने सीएम के सामने बात रखी।इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से आमजन को मिल रहे लाभ और सुविधाओ के बारे में अवगत कराया।सीएम आवास पर धन्यवाद ज्ञापित करने में राजस्व मंत्री रामलाल जाट,पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाडा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर, प्रभारी चेतन पेसवानी, पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर, पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर, पूर्व पीसीसी सदस्य राजकुमार बैरवा, पूर्व सीसीबी चैयरमैन भंवर खां कायमखानी, पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत, हमीद खां कायमखानी, बालमुकंद तोषनीवाल, जिला महासचिव रामेश्वर लाल सोलंकी, हितेश शर्मा, सरपंच बलवंत सिंह, भगवत सिंह राणावत, गोपाल बैरवा, किशन गोदारा, अशोक भारद्वाज, पार्षद सद्दीक पठान, सुनील मिश्रा, प्रभु सुगंधी, विजय टेलर, रमज़ान ख़ान, मनीष नायक, चेतन भाट, इमरान पठान, अमन पौंड्रिक, विजय टेलर सहित हजारों लोग मोजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C