सचिन पायलट का अनशन 5 घंटे में खत्म
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन 5 घंटे में खत्म हो गया है। करीब पौने 4 बजे पायलट के समर्थकों ने मिठाई खिलाकर अनशन तुड़वाया। अनशन के बाद पायलट ने कहा कि मैंने सिर्फ करप्शन पर कार्रवाई के उद्देश्य के लिए अनशन रखा था। यदि कोई बात संगठन की होती तो मैं संगठन से बात करता। साल भर से मैं मुख्यमंत्री से मांग कर रहा था।
पायलट ने कहा कि करप्शन के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी रही है तो कार्रवाई भी होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई जरूर होगी। करप्शन के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा, हम चाहते हैं कि देश और प्रदेश में स्वच्छ राजनीति हो।
पायलट भाजपा की सीएम वसुंधरा राजे के शासन में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर सीएम गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे। वे सुबह अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचे। ऐसा कहा जा रहा था कि वे कोई अलग पॉलिटिकल लाइन ले सकते हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- शाहपुरा में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगे नहीं मानने पर काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन
- तेज बारिश के किसानों के चेहरे खिले
- भाजपा व कांग्रेस पार्टी ने आम जनता को फुटबॉल की तरह लिया काम- बैरवा
- आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाये चिकित्सक- जिला कलक्टर
- बेटियां किसी क्षेत्र में कम नहीं है, हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है- शर्मा