आत्महत्या: पटवारी ने की अपनी जीवन लीला समाप्त, तहसीलदार के कक्ष में मौके पर शराब की बोतल और गिलास
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जिले मे आज सवेरे एक पटवारी ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार के कमरे में फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
बताया जाता है कि पटवारी संदीप मीणा अभी हाल ही में हुए तबादलों की सूची में जयपुर से स्थानांतरण हो कर हुरड़ा तहसील में पटवारी के पद पर पदस्थ हुआ था और आज उसने तहसील कार्यालय में तहसीलदार के कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी तब मिली।
जब आज ऑफिस खुला और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जब साफ सफाई के लिए तहसीलदार के कमरे में गया तो फंदे पर लाश लटकी हुई देखकर घबरा गया और इसकी जानकारी उसने तत्काल तहसीलदार और अन्य स्टाफ को दी सूचना मिलते ही तहसीलदार तथा पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को फंदे से उतारकर उसके परिजनों को सूचित किया।
बताया जाता है कि पटवारी पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद में था खबर लिखे जाने तक विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल पाई । पटवारी ने आत्महत्या क्यों की इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है।
पटवारी कल ही अपने गांव से हुरडा आया था । दिसंबर में हनुमानगढ़ से तबादला होकर हुडा तहसील में उसे पटवारी लगाया गया था मौके पर शराब की खाली बोतल और गिलास भी मिला है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- स्काउट गाइड का वार्षिक अधिवेशन 15 जुलाई को बोरड़ा बावरियान में कराने का निर्णय
- शाहपुरा के शल्य व नेत्र चिकित्सा शिविर से 2198 जने लाभान्वित, 540 सफल ऑपरेशन
- विधानसभा चुनाव में गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्व बढाने की मांग
- तेयुप भीलवाड़ा का वार्षिक अधिवेशन अयोजित कमलेश सिरोहिया बने अध्यक्ष
- दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र कलशाभिषेक और नये मंदिर का किया शिलान्याश