नदी में डूबने से युवक की मौत, नदी से बाहर निकाला शव
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। अपने 8 साल के भतीजे के साथ बेड़च नदी में स्नान करने के लिए गए युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बीगोद पुलिस व ग्रामीणों मौके पर भीड़ लग गई। शव निकालने के लिए पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाया। रात को करीब 11 बजे युवक के शव को बाहर निकाल मोर्चरी पहुंचाया गया।
बीगोद थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम को करीब 6 बजे जोजवा गांव के पास से गुजर रही बेडच नदी में कन्हैयालाल (25) पुत्र मूलचंद रेगर अपने 8 साल के भतीजे रोनक के साथ नहाने के लिए गया था। कन्हैयालाल ने अपना मोबाइल रौनक को देकर घर भेज दिया। रात को वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने के लिए नदी पर गए।
नदी के किनारे कन्हैयालाल के कपड़े व चप्पल देखने के बाद परिजनों ने ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी। युवक के नदी में डूबने की आशंका को देखते हुए रात को 9 बजे गोताखोरों को मौके पर बुलाकर युवक की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद कन्हैयालाल के शव को नदी से बाहर निकाला गया। रात हो जाने से उसके शव को मांडलगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया। जिसका सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- 60 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल
- भीलवाड़ा महेश क्रेडिट कोआपरेटिव सॉसायटी लिमिटेड की आम सभा वरचूअल माध्यम से आयोजित
- 23वें राज्य स्तरीय कला मेले में आकर्षण का केन्द्र बनी भीलवाड़ा के कलाकारों की कृतिया
- कोरोना का कहर जारी, बीते 24 घंटे में 3.37 लाख से अधिक मामले, 488 लोगों की मौत
- विश्व हृदय दिवस पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ओला के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन