सहाड़ा में उपखण्ड स्तरीय एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

दैनिक भीलवाड़ा | 25 Jun 2023 09:22

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को उपखण्ड स्तरीय एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सहाड़ा पंचायत समिति सभागार में किया गया।पंचायत समिति सभागार में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी व जिले के शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने महात्मा गांधीजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इससे पूर्व गंगापुर हायर सेकेंडरी स्कूल से उपखंड कार्यालय तक प्रभात फेरी भी निकाली गई। सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी ने गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी को धन्यवाद दिया। जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने प्रशिक्षण शिविर में संबोधित किया। उन्होंने महात्मा गांधीजी के जीवन से प्रेरित होकर समाज व देशहित में कार्य करने संबंधी विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण शिविर में सहाड़ा ग्रामीण क्षेत्र से 107 गांवों से दो-दो प्रतिभागियों ने भाग लिया। गंगापुर नगर पालिका केे 25 वार्डों के 50 सदस्यों ने भाग लिया। इसके बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को जिला संयोजक एवं उपखंड अधिकारी उपखण्ड अधिकारी राजेश सुवालका ने प्रमाण पत्र सौंपे एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चेतन डीडवानिया, राजेंद्र त्रिवेदी, रणदीप त्रिवेदी, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनील दत्त शर्मा, सह संयोजक चांदमल गाडरी, मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C