2 दिवसीय प्रशासन गांवों के संग व महंगाई राहत शिविर संपन्न

भागचंद टेलर | 27 Jun 2023 02:34

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, पंडेर। कस्बें में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 दिवसीय प्रशासन गांवों के संग व महंगाई राहत शिविर आयोजित हुआ। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार जाट ने बताया कि कस्बें में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित 2 दिवसीय मंहगाई राहत शिविर में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सभी आमजन को इससे ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में वंचित रहें लाभार्थियों का पंजीयन किया गया। अधिकारियों द्वारा मौके पर खेतों में आने जाने के लिए बंद पड़ें आम रास्तों की समस्या का समाधान किया गया। वहीं महंगाई राहत शिविर में शुद्धिकरण के 30, खाता लाभान्वित के 3, ज्यॉबकार्ड के 9, आवास के 31, शौचालय के 11, जन्म प्रमाण पत्र के 2, पट्टों के 14, हैंडपंप के 4, कृषि मृदा के 2, विद्युत ट्रांसफॉर्म के 2, पेंशन के 4, चिरंजीवी कार्ड के 213, पशु टीकाकरण के 70, आयुर्वेद के 60, रोड़वेज पास के 15, एमआरसी में 325 लाभान्वित हुए। विकास अधिकारी संजय मोदी के निर्देश पर महंगाई राहत शिविर में ग्राम विकास अधिकारी दिपिशिखा सैनी द्वारा 110 का पेंशन सत्यापन किया गया। जिससे पेंशनरों को समय पर पेंशन मिल सकेगी। वहीं स्वस्थ भारत मिशन से ब्लॉक कॉर्डिनेटर जब्बार पठान द्वारा 11 लाभान्वितों को शौचालय का लाभ दिलवाया गया। इस दौरान महंगाई राहत शिविर में सभी सरकारी विभागों के अधिकारी व कार्मिक, ग्राम विकास अधिकारी, वार्डपंच, ग्रामीण मौजूद रहें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C