ग्रामीणों को तंबाकू उत्पादों के सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई

भागचंद टेलर | 06 Jul 2023 06:17

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, पंडेर। कस्बें में चिकित्सा विभाग द्वारा टोबैको फ्री यूथ केम्पेन के तहत ग्रामीणों को तंबाकू उत्पादों के सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राहुल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कस्बें के ग्रामवासियों को टोबैको फ्री यूथ केम्पेन के माध्यम से तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली शारीरिक व मानसिक बीमारियों व उनसे होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही ग्रामीणों को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि अपने परिजनों व मिलने वालें को भी तंबाकू सेवन से परहेज करने के लिए दृढ़ निश्चय कर शपथ दिलवाकर जीवन से नाता जोड़ने का संकल्प दिलावें। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, धूम्रपान, नशा आदि करने वालों को रोकना व टोकना हैं। जिससे गांव नशा मुक्त हो सकें। इस दौरान युवाओं को टोबैको फ्री यूथ केम्पेन के साथ साथ हमारा स्वास्थ हमारी जिम्मेदारी अभियान के बारे में जागरूक किया गया। अभियान के तहत पुराने टायर, टंकियों में बरसात के पानी को खाली करवाने से डेंगू बुखार, मलेरिया आदि अनेकों बीमारियों से बचा जा सकता हैं। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ.राहुल कुमार शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार जाट सहित ग्रामीण मौजूद रहें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C