महावीर इंटरनेशनल कनक ने किया पोषाहार एवं खाद्य सामग्री का वितरण

पंकज पोरवाल | 11 Aug 2023 04:53

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल कनक ने आज अजमेरा हॉस्पिटल में केंद्र निर्देशित कार्यक्रम शिशु मातृत्व संरक्षण के तहत प्रसुताओ को पोस्टिक आहार एवं खाद्य सामग्री के कीट बांटे। अध्यक्ष दीपा सिशोदिया ने बताया कि संस्था के मुख्य प्रोजेक्ट "गर्भावस्था से शैशवास्था" के तहत गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार के रूप में पोषण की पोटली का वितरण किया गया। मीडिया प्रभारी शिल्पा चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित डॉ आशीष अजमेरा, अपेक्स की सह निदेशक एकता ओस्तवाल एवं संस्था के संरक्षक गौतम दुगड़ ने प्रसूताओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। सचिव सुमन दुगड़ ने बताया कि प्रसूताओं को संस्था द्वारा बनाया गया खाद्य सामग्री का एक विशेष पोष्टिक कीट, पोषण की पोटली दी गई जिसमे बादाम, घी, गुड़, चने, खोपरा, रवा, मखाना इत्यादि सामग्री कीट में रखी गई थी। वहां उपस्थित सभी प्रसूताओं को ये कीट दिए गये। इस अवसर पर स्वीटी नैनावटी, चांदनी रांका, सोनिका मेहता सहित हॉस्पिटल के सदस्यों ने सहयोग किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C