मायावती बोलीं- किसी से गठबंधन नहीं; लोकसभा-विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP

Dainik Bhilwara | 30 Aug 2023 08:14

Mayawati said Better work done in BSP government than SP-BJP Congress did  not cooperate - मायावती बोलीं- बसपा सरकार में हुए सपा-भाजपा से बेहतर काम,  कांग्रेस ने नहीं किया था सहयोग ,

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। बहुजन समाज पार्टी (BSP) इस साल होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को इसकी घोषणा की। मुंबई में होने वाली बैठक से पहले यह चर्चा थी कि विपक्ष ने नए गठबंधन में शामिल होने के लिए मायावती से संपर्क किया था।

मायावती ने मुंबई में विपक्षी गठबंधन की मीटिंग से एक दिन पहले कहा- NDA और I.N.D.I.A गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक और पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं। जिनकी नीतियों के विरुद्ध BSP संघर्ष कर रही है। इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

मायावती ने आगे लिखा- BSP विरोधियों के जुगाड़ जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनके गठबंधन से साल 2007 की तरह अकेले आगामी लोकसभा, विधानसभा का आम चुनाव लडे़गी। मीडिया बार-बार भ्रांतियां न फैलाए। इससे पहले 23 अगस्त को भी प्रेस रिलीज के जरिए मायावती ने गठबंधन न करने का ऐलान किया था।

31 अगस्त को मुंबई में होगी I.N.D.I.A की बैठक

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। इस बैठक में गठबंधन के संयोजक की घोषणा होनी है। साथ ही समन्वय समिति के गठन, आम चुनावों के लिए समझौते में शामिल सभी पार्टियों के बीच संभावित सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर भी चर्चा हो सकती है।

I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में जारी होगा गठबंधन का लोगो

मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में 26 दलों के लगभग 80 नेताओं के शामिल होने की संभावना है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, मुंबई की बैठक में I.N.D.I.A गठबंधन का लोगो (LOGO) जारी किया जा सकता है। I.N.D.I.A की पहली बैठक पटना में 23 जून को हुई थी। बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को दूसरी बैठक हुई थी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C