निःशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श शिविर का आयोजन

पंकज पोरवाल | 24 Sep 2023 06:49

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा श्री माहेश्वरी समाज सेवा समिति सुभाष नगर भीलवाड़ा एंव संजीवनी वैलनेस पॉइंट के संयुक्त तत्वाधान में कल्पामृत ऋषि पेथी आयुर्वेद जयपुर मुख्यालय हरिद्वार के द्वारा भीलवाड़ा में निःशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 110 रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श देकर निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, देवेन्द्र सोमाणी, ओमप्रकाश खटोड़ ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। समिति के मंत्री दिनेश बागड़ ने बताया कि शिविर में बवासीर बिना ऑपरेशन आमवात, संधिवात, सायटिका, चर्मरोग, बच्चों में मोबाईल रेडिशन, सहित विभिन्न रोगों का उपचार किया गया। डॉक्टर मनोज कुमार यादव ने बताया की सभी गंभीर बीमारियों का आयुर्वेद के द्वारा इलाज संभव है। यादव ने बताया कि कल्पामृत आयुर्वेद द्वारा हर माह निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन भीलवाडा में किया जाता है। शिविर में प्रमोद मूंदड़ा, मुकेश शर्मा, मुकेश टेलर, भारत सोनी, मोहन गुर्जर, राज कुमार सोनी, राजकुमार नुवाल, पुखराज सहित समाज के सभी गणमान्य पदाधिकारी एवम सदस्य मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C