इंटेक ने 176 विद्यार्थियों को पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण की सीख दी

पंकज पोरवाल | 20 Dec 2023 02:55

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज भीलवाड़ा चेप्टर द्वारा स्थानीय डीपीएस विद्यालय के 176 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण करवाते हुए पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण की सीख दी। इंटेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने पर्यावरण संरक्षण व प्राकृतिक विरासतों के महत्व एवं पौधों की प्रजातियों व वन्यजीवों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देने के साथ ही पॉलिथिन से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए कपड़े के थैलों का उपयोग करने की अपील की। जाजू ने पेड़ो के लिए बलिदान देने वाली अमृता देवी विश्नोई के बारे में बताते हुए पोस्टर के माध्यम से पेड़ो व पशु पक्षियों के संरक्षण की सीख दी। विद्यालय संचालक रीना डाड एवं विनीता तोषनीवाल ने जाजू का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर ऋतु दाधीच, सलोनी खण्डेलवाल, मनीषा पाराशर, सानवी शर्मा, योगेश मेघवंशी, गरिमा सरावगी, जया गिदवानी, टीना सुराणा, नेहा सेन्गर, सुमन जोशी, सोनू कंवर, खुशी न्याति, कीर्ति रूनवाल, राहुल माली ने विचार व्यक्त किए।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C