उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चित्रकूट धाम में हरित संगम मेले का किया अवलोकन

पंकज पोरवाल | 12 Jan 2024 10:58

फ्लावर्स प्रदर्शनी को देख अभिभूत हुई उपमुख्यमंत्री, विभिन्न प्रदर्शनिया देखी, कार्यकर्ताओं से की चर्चा

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी गुरुवार को भीलवाड़ा आई। उन्होंने अमृता देवी पर्यावरण नागरिक (अपना) संस्थान एवं नगर परिषद भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की अखिल भारतीय योजना के अंतर्गत चित्रकूट धाम में आयोजित पांच दिवसीय हरित संगम पर्यावरण मेले का अवलोकन किया। मंच पर उपमुख्यमंत्री के साथ पर्यावरण गतिविधि के अखिल भारतीय संयोजक गोपाल आर्य, सहसंयोजक राकेश जैन, जन संवाद प्रमुख सुरभि दीदी थे। साधना मेलाना, कमल सोनी, मनीष शाह आदि ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दीपा सिसोदिया एवं सृष्टि राठौड़ ने किया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मेले में मौजूद महिला कार्यकर्ताओं एवं पर्यावरण से जुड़े लोगों से चर्चा की। उन्होंने राम भगवान आदि पुरुष, एक कुआं, एक मंदिर, एक शमशान व बिश्नोई समाज की अमृता देवी पर विशेष झांकी और फ्लावर्स प्रदर्शनी की विजिट की। मेले में विशेष रूप से फ्लावर्स प्रदर्शनी देख कर वह अभिभूत हुई। मेले में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का विषय एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपनी भावी पीढ़ी के बारे में सोचना होगा साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी होगी। उन्होंने इस अवसर पर अमृता देवी बिश्नोई जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, को याद किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उनके योगदान की जानकारी दी और कहा कि उनके माध्यम से सभी पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनें कर्तव्यों को जाने। उन्होंने कहा कि आप लोगों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए छोटे से छोटे प्रयास भी आगे चलकर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं। माननीय प्रधानमंत्री महोदय तथा केंद्र सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। साथ ही राज्य सरकार भी इस संबंध में नई पॉलिसी बना रही है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी आयोजिकों को शुभकामनाएं दी। उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने मौजूद महिलाओं तथा आमजन को कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता हमें अपने अंदर से लानी है। उन्होंने आमजन को संदेश दिया कि जब घर से निकले तो बिजली के उपकरण स्विच ऑफ करके निकले, कचरा बाहर न फेंके, पानी व्यर्थ न बहने दे। साथ ही उन्होंने वेस्ट रिसाइकिल करने पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पर्यावरण संरक्षण के संदेशों को अपने जीवन में उतारें और दूसरों के सामने उदाहरण पेश करें। उन्होंने कहा कि अगर हम आज सुधरेंगे तो आगे वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी हम सुधारेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनका रखरखाव करने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों तथा अन्य वक्ताओं ने भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग, क्लाइमेट चेंज, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, तालाब निर्माण तथा प्लास्टिक, पॉलिथीन एवं केमिकल का उपयोग रोकने के संबंध में अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। इस अवसर पर सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक गोपाल लाल शर्मा, विधायक उदयलाल भड़ाना, सभापति राकेश पाठक सहित जनप्रतिनिधि, पर्यावरण प्रेमी तथा आमजन मौजूद रहें। मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी एवं कार्यालय संयोजक रजनीकांत आचार्य, दिनेश विजयवर्गीय, गोपी कृष्ण पाटोदिया ने बताया कि मेले में रियायती दरों पर भोजन की व्यवस्था दिनेश राठी, कुंज बिहारी चांडक आदि ने संभाली। मेले में राजस्थान भर से पर्यावरण गतिविधि के तीन दर्जन से अधिक कार्यकर्ता सेवाएं दे रहे हैं। मेले में प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे तक जोधपुर के रामस्नेही संत अर्जुनराम के मुखारविंद से सुंदरकांड पर विवेचनात्मक सारगर्भित प्रवचन जारी है। यह प्रवचन 5 दिनों तक चलेंगे। दूसरे दिन प्रवचन सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मेले में 151 स्वदेशी स्टॉल लगाई गई। सभी स्वदेशी दुकानों पर शहरवासियों ने खाने पीने के व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया और खरीददारी की।

मेले में दूसरे दिन यह हुए कार्यक्रम

अपना संस्थान के सचिव विनोद मेलाना एवं मेला सहसंयोजक राजकुमार बम्ब ने बताया कि मेले में दूसरे दिन सुबह शास्त्री नगर से प्रभात फेरी आई। योग प्राणायाम हुए। हवन का आयोजन हुआ। सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका विद्यालय से साइकिल यात्रा आई। जोधपुर के संत अर्जुन राम जी महाराज के सुंदरकांड पर प्रवचन हुए। दोपहर में महिलाओं एवं बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। इसमें विशेष रूप से आशु भाषण प्रतियोगिता, अंताक्षरी प्रतियोगिता, बालकों के लिए बोरी दौड़ प्रतियोगिता हुई। शाम को 9 मिनट का विशेष योगा प्रदर्शन हुआ इसके बाद कराटे प्रदर्शन किया गया। पांच विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। हारमोनियम पर म्यूजिक की विशेष प्रस्तुति दी गई। संगीत कला केंद्र की प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रही। मेले में आए निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं कोचिंग विद्यार्थियों को विजिट शिव बाहेती एवं महादेव बाहेती ने करवाई।

राम मंदिर का द्वार खुलने पर दे रहे चांदी का सिक्का

मेले में एक राम मंदिर भी बनाया गया है, जिसका दरवाजा नंबर लॉक से खुलता है। लॉक खोलने वाले को 10 ग्राम का चांदी का सिक्का उपहार में दिया जा रहा है। लॉक खोलने के लिए प्रवेश द्वार पर सभी को एक-एक कूपन दिए जा रहे हैं। इस कूपन में नंबर लिखे हुए हैं। जिस कूपन के नंबर से लॉक खुलता है उसे 10 ग्राम का चांदी का सिक्का दिया जा रहा है।

10 हजार से अधिक पुष्पों की प्रदर्शनी आज

मेले में प्लांट लवर सोसाइटी द्वारा विभिन्न प्रजातियों के दस हजार से अधिक पुष्पों की प्रदर्शनी शुक्रवार से शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। यह लगभग तैयार हो चुकी है। आमजन के लिए इसे शुक्रवार से शुरू कर दिया जाएगा। मेले के दौरान हरित घर मिलन, रामायण पात्र आधारित वेशभूषा प्रतियोगिता एवं विवेकानंद केंद्र द्वारा विवेकानंद जयंती के कार्यक्रम और विद्यार्थी परिषद द्वारा वाहन रैली भी रहेगी।। महिला मंडल द्वारा निरूशुल्क एक्यूप्रेशर चिकित्सा, नव दंपति मिलन, पर्यावरण कुटुंब मिलन, अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) मिलन आदि कार्यक्रम भी संपादित होंगे। मेले में ई -वेस्ट के व्यवस्थित निस्तारण हेतु लायन्स क्लब द्वारा मेला प्रांगण में ई-वेस्ट कलेक्शन (संग्रहण) का कार्य भी किया जा रहा है।

कवि सम्मेलन आज, कल से रामलीला मंचन

मेले के दौरान 12 जनवरी को रात्रि 8 से 11 बजे तक सूत्रधार कवि योगेंद्र शर्मा के सानिध्य में राम मंदिर से राम राज्य की ओरष् विषय को लेकर विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा 13 जनवरी से 21 जनवरी तक वाराणसी के कलाकारों द्वारा धर्म प्रचारक रामलीला कमेटी के सानिध्य में रामलीला का मंचन प्रतिदिन रात्रि 7.30 से रात्रि 10.30 बजे तक होगा। मेले के दौरान तेरापंथ युवक परिषद प्रोफेशनल फॉर्म के सहयोग से निरूशुल्क चिकित्सा जांच,बीपी एवं शुगर की जांच, निरूशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श महावीर इंटरनेशनल कनक के सहयोग से, रक्तदान शिविर सहयोग सेवा संस्थान के माध्यम से होगा । एमजीएम जिमनास्टिक अकादमी की देखरेख में जिमनास्टिक प्रतियोगिताएं, विद्या भारती राजस्थान के सानिध्य में विज्ञान मेला, कोर जूनियर कॉलेज व आईकॉन इंस्टिट्यूट द्वारा ट्रेजर हंट, बिश्नोई समाज संस्था द्वारा मां अमृता देवी यात्रा का आयोजन भी हो होगा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C