माघ गुप्त नवरात्र 10 फरवरी से, दस महाविद्याओं का होगा पूजन
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। माद्य माह की गुप्त आराधना 10 से 18 फरवरी तक की जाएगी। वर्ष में कुल चार बार नवरात्र मनाई जाती है। माघ महीने में आने वाली गुप्त नवरात्र कहलाती है।
तिथि प्रारम्भ होने का समय और घटस्थापना का मुहूर्त
गुप्त नवरात्र के दौरान 9 दिन तक दस महाविद्याओं की पूजा-अर्चना गुप्त तरीके से की जाती है। इसलिए इसे गुप्त नवरात्र कहा जाता है। मां शक्ति के साधकों के साथ ही तंत्र साधना के लिए गुप्त नवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण होती है। साधक गुप्त रूप से तंत्र-मंत्र की सिद्धि प्राप्त करते हैं माघ गुप्त नवरात्रि 10 से 18 फरवरी तक रहेगी। यह नवरात्र माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को सुबह 04.28 बजे शुरू होगी। घटस्थापना मुहूर्त 10 फरवरी को सुबह 08.45 से सुबह 10.10 बजे तक रहेगा। इस दिन कलश स्थापना के लिए अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.13 मिनट से दोपहर 12.58 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा।
प्रकट हुई थीं 10 महाविद्या
गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्या प्रकट हुईं थीं। माघ गुप्त नवरात्र के दौरान देवी शक्ति के 32 अलग-अलग नामों का जाप, ‘दुर्गा सप्तशती’, ‘देवी महात्म्य’ और ‘श्रीमद्-देवी भागवत’ जैसे धार्मिक ग्रंथों का पाठ करने से सभी समस्याएं समाप्त होती हैं। जीवन में शांति प्राप्त होती है। मान्यता है कि गुप्त नवरात्र में गई साधना जन्मकुंडली के समस्त दोषों को दूर करने वाली और धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष देने वाली होती है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- उदयपुर में तालिबानी मर्डर का पाकिस्तान कनेक्शन:रियाज जब्बार और गौस मोहम्मद नेपाल के रास्ते कराची गए, मौलाना से ट्रेनिंग ली
- मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा:पार्टी बढ़ेगी तो विपक्ष के हमले तेज होंगे, लड़ाई के लिए तैयार रहें
- जरूरतमंद विद्यार्थी को ऊनी वस्त्र व स्टेशनरी वितरित
- कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिले के सभी उपखंड, मुख्यालय पर भाजपा कल देगी ज्ञापन
- बालेश्वरम् बाला स्मृति भजन संध्या पर झूम उठे श्रद्धालु