अतिक्रमण के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान: नगर पालिका की जमीन पर हटाया अतिक्रमण, पालिका अध्यक्ष मीणा ने मौके पर रहकर कराई सफाई

दैनिक भीलवाड़ा | 11 Jun 2024 08:48

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, जहाजपुर नगर पालिका की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा ने दी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका की भूमि पर कच्चे निर्माण हो रहे थे जिसको मौके पर जाकर हटाया गया है जेसीबी बुलाकर जमीन की सफाई कर भी करवा दी गई है। पालिका की भूमि पर और भी कई जगह पक्के निर्माण कच्चे निर्माण हो रहे हैं जिनको जल्दी अभियान चलाकर हटाया जाएगा। अतिकर्मियों से पालिका की भूमि को मुक्त कराया जाएगा।

ठेकेदार अमितेश पत्रिया ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा ने मौके पर खड़े रहकर कीमती भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त कराया और वहां हो रही गंदगी को साफ सफाई करवाई गई है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C